Breaking News

लखनऊ पहुंचने पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का जोरदार स्वागत

लखनऊ ( केशरी राव धारा ) : उन्नाव से दोबारा नव निर्वाचित सांसद डॉ स्वामी साक्षी महाराज का बुधवार को लखनऊ पहुंचने पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।सांसद साक्षी महाराज सुबह 8:30 बजे दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया।यहां से साक्षी महाराज सीधे लखनऊ स्थित अपने निवास स्थान फातिमा अपार्टमेंट पहुंचे।

जहां पर सांसद जिला प्रतिनिधि प्रेम चन्द्र लोधी,तेरवा से विधायक कैलाश राजपूतभगवती प्रसाद रावत,चेयरमैन दिलीप लश्करी,सांसद मीडिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह,कमलेश लोधी,सांसद सचिव विशाल ठाकुर,कुलदीप ठाकुर,दिलीप राजपूत,मण्डलध्यक्ष विनोद सिंह,पंकज लोधी,सहकारी संघ लिमिटेड एण्ड बीज भण्डार काकोरी सभापति केशरी राव धारा सिंह यादव,जिला मंत्री राजकिशोर लोधी,अयोध्या प्रसाद कश्यप उर्फ लल्लू,पंकज लोधी,प्रियंक आर्य,अरविंद राजपू,सचिन राजपूत,दिलीप लोधी सहित आदि ने फूल मालाओं से स्वागत जीत की बधाई दी।

सांसद साक्षी महाराज ने सभी समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशन में एक-एक मतदाता और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।यह हमारा सौभाग्य है कि उन्नाव की जनता ने मुझे पुनः एक बार अपनी सेवा करने का मौका दिया है।Attachments area

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos