राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: डीजीपी एचसी अवस्थी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट कर सात करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
पुलिसकर्मियों के स्वैच्छिक योगदान से एकत्रित यह धनराशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा की जाएगी। पुलिस विभाग अब तक कुल 27 करोड़ रुपये का योगदान कर चुका है।
इस मौके पर डीजीपी के अलावा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल व संजय प्रसाद, एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री व लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय भी मौजूद रहे। यह धनराशि कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम पर खर्च की जा सकेगी। इससे पहले गत 15 अप्रैल को डीजीपी ने 20 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया था। डीजीपी की अपील पर यह धनराशि भी पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से किए गए स्वैच्छिक योगदान से एकत्रित की गई थी।