वंशवाद-परिवारवाद वालों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया : स्वतंत्र देव सिंह

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। वंशवाद,जातिवाद व परिवाद की राजनीति करने वाले दलों ने सत्ता मिलने के बाद भ्रष्टाचार को बढावा दिया। इन दलों ने देश को लूटने का काम किया। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली राज्य सरकार लोक कल्याण के लिए काम कर रही है। गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, पिछडों सहित सभी वर्गो के उत्थान का काम हो रहा है। यह बात शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के मण्डल प्रभारियों की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कही।

उन्होने कहा कि पार्टी संगठन के विस्तार करने के लिए हम सब को गांव-गांव, घर-घर जाना होगा। आमजन से समपर्क करते हुए उन्हें पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि सर्वस्पर्शी कार्य योजना बनाना और उसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है। ताकि पार्टी संगठन में सभी जाति वर्ग का समायोजन हो सके। विविध व्यवसाय व उपक्रमों से जुडे़ प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे किसान, अधिवक्ता, शिक्षक, व्यवसायी, एनजीओ संचालक विद्यालय प्रबन्धक,साहित्यकार, सीए, डाक्टर से अनौपचारिक संवाद करके उन्हें पार्टी से जोड़ना है।

संगठन कार्य को मजबूती प्रदान करने के लिए मण्डल स्तर पर मण्डल प्रभारी माह में चार दिन प्रवास करें। ऐसे कार्यक्रमों की संरचना बनाये जो संगठन कार्य के साथ साथ समाज के पहलुओं से भी जुडे हों। प्रधानमंत्री के मन की बात स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण इत्यादि सामाजिक सरोकारों पर भी मण्डल प्रभारियों को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अवध क्षेत्र प्रभारी जेपीएस राठौर ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रचना एवं मण्डल प्रभारियों के कार्यो की व्यापक भूमिका पर अपनी बात रखी। क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन प्रद्युम्न कुमार तथा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा डाक्टर ने भी अपने विचार रखे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos