पटना (संजय कुमार मुनचुन) : कारगिल युद्ध में मातृभूमि के काम आए वीर शहीदों की याद में जब पटना के कारगिल चौक स्थित शहीद स्मारक पर 26 जुलाई को विजय दिवस का उत्सव मनता है तो देश के उन वीर सपूतों की याद ताजा हो जाती है, जिनके हौसले के सामने पहाड़ की 18 हजार फिट की ऊंचाई भी नतमस्तक थी।
इस युद्ध में मातृभूमि के काम आए बिहार के 18 वीर शहीदों की स्मृति शेष के तौर पर स्थापित स्मारक पर राज्यपाल लालजी टंडन, मंत्री नंदकिशोर यादव एवं पटना डीएम कुमार रवि सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया.
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
20वां कारगिल विजय दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। साथ ही देश के विभिन्न इलाकों में कारगिल दिवस की खुशी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।