वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशां होगा।
पटना (संजय कुमार मुनचुन) : कारगिल युद्ध में मातृभूमि के काम आए वीर शहीदों की याद में जब पटना के कारगिल चौक स्थित शहीद स्मारक पर 26 जुलाई को विजय दिवस का उत्सव मनता है तो देश के उन वीर सपूतों की याद ताजा हो जाती है, जिनके हौसले के सामने पहाड़ की 18 हजार फिट की ऊंचाई भी नतमस्तक थी।

इस युद्ध में मातृभूमि के काम आए बिहार के 18 वीर शहीदों की स्मृति शेष के तौर पर स्थापित स्मारक पर राज्यपाल लालजी टंडन, मंत्री नंदकिशोर यादव एवं पटना डीएम कुमार रवि सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया.
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
20वां कारगिल विजय दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। साथ ही देश के विभिन्न इलाकों में कारगिल दिवस की खुशी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।