दरभंगा : जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि 05 मई 2020 को देर रात्रि में पश्चिम बंगाल के हावड़ा (कलकत्ता) से एक गाड़ी के माध्यम से 05 व्यक्ति बिरौल, दरभंगा पहुंचे थे। पूछताछ में इनमें से एक व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होने की बाते सामने आई थी।
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
हावड़ा प्रशासन द्वारा भी उक्त व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि की गई है। कहा कि उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में कुल 19 व्यक्ति आये है, जिन्हें चिन्ह्ति कर अलग क्वारंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कही है।
उन्होंने कहा है कि दरभंगा जिला में अभी विशेष ट्रेनों के माध्यम से बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों का आगमन हो रहा है 07 मई 2020 तक लगभग 2500 प्रवासियों का दरभंगा में आगमन हो चुका है। सभी प्रवासियों को प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा जा रहा है। कहा कि सभी प्रवासियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वरीय पदाधिकारी एवं सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा सभी क्वारंटाइन केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर वहां भोजन/आवासन आदि की सुन्दर व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है। कहा कि उन्होंने स्वयं भी क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया है। वहां पर सभी व्यवस्थाएँ दुरूस्त पाई गई है। वहां आवासित प्रवासी लोगों द्वारा भी क्वारंटीन केंद्रों में उपलब्ध कराई जा रहीं सुविधाओं पर प्रसन्नता जाहिर किया गया।
उन्होंने बताया कि बाहर से बिना सूचना अनाधिकृत तौर पर चोरी छिपे जिला में प्रवेश करने वालों की सूचना देने हेतु ग्राम निगरानी समिति को सक्रिय कर दिया गया है। समितियों के सूचना दिए जाने पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई कर उन लोगों को संबंधित प्रखंडों में क्वारंटाइन किया जा रहा है। बताया कि क्वारंटाइन केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है सभी क्वारंटाइन केन्द्रों पर सी.सी.टी.भी. कैमरे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र भी संस्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लागू लॉक डाउन की अवधि में जिला में बड़ी संख्या में आये प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि जल-जीवन हरियाली योजना, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई परियोजनाएं, तटबधों की मजबूतीकरण आदि से संबंधित अनेकों कार्य प्रारंभ किया गया है।