डेस्क : दरभंगा जिला के चन्दनपट्टी स्थित मौलाना अबुल राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानू) एवं आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएँ विकसित की जायेगी। जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा चन्दनपट्टी में भ्रमण कर वहाँ विकास कार्यों का क्रियान्वयन कराने हेतु स्थिति का जायजा लिया गया।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
जिलाधिकारी को स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि मानू में काफी संख्या में बाहर के छात्र/छात्राएँ भी शिक्षा ग्रहण करते हैं । उन्हें यहाँ आने-जाने में असुविधा होती है। इसलिए उनलोगों द्वारा मानू को जोड़ने वाली सभी सम्पर्क पथों की मरम्मति कराने का अनुरोध किया गया। जिसमें देकुली-प्रेमजीवर-चन्दनपट्टी पथ मुख्य रूप से शामिल है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मानू एवं आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि देकुली-प्रेमजीवर-चन्दनपट्टी रोड को दुरूस्त करने का निदेश पथ प्रमण्डल को दिया गया है। चन्दनपट्टी एवं आसपास के गाँवों में पीने की पानी की व्यवस्था करने हेतु कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. को निदेशित किया गया है। मानू कैम्पस में भी उच्च क्षमता का इंडिया मार्क – 2 हैंड पंप लगाया जायेगा। वहीं चहुँओर रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइट लगाने की कार्रवाई की जानी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा हेतु स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना की भी कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों के द्वारा वहाँ बैंक की शाखाएँ खोलने, ए.टी.एम. की सुविधा बहाल करने, सरकारी बस का परिचालन कराने आदि मूलभूत जरूरतों को पूरा करने की ओर भी जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया गया। जिलाधिकारी ने इस पूरे क्षेत्र में विकास योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, बहादुरपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।