Breaking News

दिव्यांगजनों के प्रति सिविल सोसायटी की भूमिका पर वर्चुअल जन-जागरूकता ई-कार्यक्रम आयोजित

डेस्क : बिहार सिविल सोसायटी फोरम, बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी, इण्डियन वॉलिन्टियर एसोसिएशन एवं बिहार दिव्‍यांगजन समूह के संयुक्त तत्वाधान में कोविड 19 महामारी के दौरान दिव्‍यांगजनों के प्रति सिविल सोसायटी की भूमिका पर वर्चुअल जन-जागरूकता ई-कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार के 500 से ज्‍यादा सिविल सोसायटी एवं 21000 से ज्‍यादा वॉलिन्टियर दिन-रात एक कर कोविड 19 के दौरान दिव्‍यांगजन, अनाथ, भिखारी, वृद्धजन, असमर्थ एवं जरूरतमंदों को सहायता कर रहे हैं तथा बाढ़ के समय भी लोगों का अपने-अपने तरीके से तन, मन एवं धन द्वारा वर्चुअल एवं अन्‍य माध्‍यमों से मदद कर रहे हैं।

वेबिनार के मुख्‍य अतिथि पदमश्री डॉ० विमल जैन एवं राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता डॉ० शिवाजी कुमार ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि अधिवक्‍ता ज्ञानेन्‍द्र पुरोहित, डॉ० उमाशंकर सिन्‍हा (सचिव, आस्‍था चैरिटेवल एवं वेलफेयर सोसायटी), डॉ० अविनाश प्रसाद (संयोजक तलाश), श्रीमति मधु श्रीवास्‍तव (सचिव, बिहार सिविल सोसायटी फोरम), अंजनी शर्मा (सचिव जागृति फॉउन्‍डेशन, कटिहार) सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी), संतोष कुमार सिन्‍हा (कार्यकारी अधिकारी, समर्पण), संदीप कुमार (खेल निदेशक, बिहार विकलांग खेल अकादमी), प्रियंका मिश्रा (सचिव, बिहार थैलेसिमिया पैरेन्‍ट्स एसोसिएशन) ऑनलाइन उपस्थित थे। साथ ही सुनिता गुप्‍ता (सचिव, रानीलक्ष्‍मी बाई महिला समिति), कुमार आदित्‍या (सचिव, अरूणादित्‍या ट्रस्‍टमुज०), सुभाष यादव बांका, मुकेश पंजीयार (डी.पी.जी. मधुबनी), रौशन राज (साउंड ऑफ नेशन, पटना), हरिमोहन सिंह (डी.पी.जी. मुंगेर), साबरा तरन्‍नुम (डी.पी.जी. अररिया), धीरज कुमार (सचिव दिव्‍यांग जागरूकता मंच), हिरदय यादव (डी.पी.जी. नालन्‍दा), अमर भूषण प्रकाश (डी.पी.जी. समस्‍तीपुर), नितीश कुमार (डी.पी.जी. गोपालगंज), आदित्‍य गुप्‍ता,शेखर चौरसिया, कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय,शांति मुकुल आदि अपने-अपने घरों से ऑनलाइन उपस्थित थे।

मुख्‍य अतिथि पदमश्री डॉ० विमल जैन ने बताया कि आज हमें इस वैश्विक महामारी में एकजूट होकर जरूरतमन्‍द लोगों को सहायता करना चाहिए। आज के समय में सभी इस महामारी से आहत है खासकर दिव्‍यांगजन इससे ज्‍यादा प्रभावित है।
डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ दिव्‍यांगजनों के लिए प्रयास किया जा रहा है कि कोविड 19 से राहत के लिए सभी दिव्‍यांगजनो एवं जरूरतमंद को सहायता मिले कोई भी भूखा न रहे। सभी सिविल सोसायटी का कर्तव्‍य है दिव्‍यांगजनों एवं जरूरतमंद लोगों को मदद एवं जागरूक करें। दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए फेसबुक लाइव प्रोग्राम भी किया गया। ई-कार्यक्रम में अधिवक्‍ता ज्ञानेन्‍द्र पुरोहित के साथ गीता भी उपस्थित थी। गीता एक मुक बधिर लड़की है जिसे पाकिस्‍तान से दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज द्वारा लाई गई थी लेकिन अभी उसके माता-पिता का पता नहीं चल पाया है। गीता के अनुसार उसके माता पिता बिहार के ही रहने बाले हैंा

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसबिलि‍टी के सचिव सुगन्‍ध नारायण प्रसाद ने बताया कि पूरे बिहार में नौ डिबिजन, 38 जिला, 101 सवडिबिजन, 534 प्रखण्‍ड, आठ हजार छयालिस पंचायत एवं छ: लाख उन्‍नचास हजार गांवों में डी.जी.पी. के माध्‍यम से दिव्‍यांगजनों को सहायता की जा रही है एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताकर लाभ पहुंचाया जा रहा है। हमारा लक्ष्‍य एक भी दिव्‍यांग वंचित नहीं रहे। ई-कार्यक्रम में उपस्थित बिहार सिविल सोसाईटी तथा इनके 500 से अधिक यूनिट एवं 21000 सिविल सोसायटी से जुड़े भॉलिन्टियर, अति गंभीर दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन, अभिभावकगण, वृद्धजन, कानूनी अभिभावक, सरकार के अधिकारीगण, पुनर्वास विशेषज्ञ, एवं सभी गांव, पंचायत, प्रखण्‍ड, सवडिविजन, जिला, प्रमण्‍डल एवं राज्‍य स्‍तर पर गठित डी.पी.ओ. (दिव्‍यांगजन) ने दिव्‍यांगजनों एवं जरूरतमंद लोगों को सहायता करने के लिए लोगों को विभिन्‍न सोशल मिडिया के माध्‍यम से लेागों को जागरूक किया ।

वर्चुअल ई-जनजागरूकता कार्यक्रम में सिविल सोसायटी के माध्‍यम से 21 प्रकार के दिव्‍यांगजनों के साथ विभिन्‍न सोशल मिडिया के जरिये ई-संवाद एवं वर्चुअल जागरूकता फैलाये जाने का कार्यक्रम एवं कोविड19 के दौरान पूरे बिहार में बिहार सिविल सोसायटी, इण्डियन वॉलिन्टियर एसोसिएशन एवं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिजेविलिटी द्वारा अभिभावकों, संगठनों, दिव्‍यांगजन एवं गरीब लाचार 51 लाख दिव्‍यांगजनों (21 प्रकार) एवं उनके परिवारों के साथ ई-संवाद का लक्ष्‍य रखा गया है। कार्यक्रम के माध्‍यम से समाज में फैली कुरीतियों, नकारात्मक सोच या किसी व्यक्ति द्वारा झेले जा रहे परेशानियों का निवारण करना है ताकि सभी वर्ग के लोग सामान्‍य लोगों की तरह अपना जीवनयापन कर सकें।

इस वर्चुअल ई-जनजागरूकता कार्यक्रम में सिविल सोसायटी के माध्‍यम से कोविड 19 के दौरान दिव्‍यांगजन, अनाथ, भिखारी, वृद्धजन, असमर्थ एवं जरूरतमंदों को सहायता करना तथा साथ ही विभिन्‍न सोशल मिडिया के जरिये ई-संवाद एवं वर्चुअल जागरूकता फैलाना है। ई-कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा द्वारा किया गया।

Check Also

अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले

    डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, IPS अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग

डेस्क। बिहार में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। बिहार सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के …

Trending Videos