दरभंगा (सौरभ शेखर श्रीवास्तव) : मिथिलांचल की श्रवण कुमारी ज्योति को सम्मानित कर एस.एन.डी .विजन सिविल सर्विस सेन्टर फाउंडेशन गौरवान्वित महसूस कर रही है ।
ज्योति कुमारी के अदम्य साहस, जिवटता एवं संकल्प शक्ति को फाउंडेशन के निदेशक अजय किशोर ने सलाम किया।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
15 वर्ष की ज्योति द्वारा अपने बीमार पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा लगभग 1200 किलोमीटर दूरी तक लाने का भागीरथी प्रयास अचंभा करने वाला है ।
फाउंडेशन के निदेशक अजय किशोर ने ज्योति कुमारी को आर्थिक सहायता के रुप में 29000 रुपये का चेक, मोमेन्टो के अलावा सम्पूर्ण शिक्षा की जिम्मेवारी लेते हुए 2 लाख 55 हजार रुपए की सहायता का एक पत्र भी सौंपा ।
एस.एन.डी विजन सिविल सर्विस सेन्टर फाऊंडेशन दरभंगा के प्रथम सांसद नारायण दास की स्मृति मे चलाया जा रहा है जो शिक्षा के क्षेत्र मे अलख जगाने के अलावा सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रसर रहती है । यहाँ यह ज्ञात रहे कि श्री नारायण दास एवं उनके पौत्र सह फाउंडेशन के निदेशक अजय किशोर दरभंगा की ही माटी की उपज हैं ।
इस अवसर पर समाजसेवी निर्भय भारद्वाज की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय है क्योंकि ज्योति कुमारी की जिवटता को सर्वप्रथम उन्होंने ही सामने लाया । मौके पर फाउंडेशन के अन्य सदस्य राजेश मह्था, आनंद कुमार मंडल , राजेश सहनी सहित कई समाजसेवी भी उपस्थित थे।
बता दें कि ज्योति के जज्बे को सलाम करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने जमकर तारीफ की है। साथ ही साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी ज्योति के जाबांजी को आमंत्रित किया है।
यह भी पढ़ें…