Breaking News

यूपी में बना महिला व बाल सुरक्षा संगठन

-महिला सम्मान प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन-1090 इसी के अधीन काम करेंगे

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: प्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का गठन किया है। साथ ही एडीजी महिला एवं बाल विकास सुरक्षा का नया पद बनाया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। दरअसल, विपक्षी दल कांग्रेस, सपा व बसपा लगातार प्रदेश सरकार को विभिन्न जिलों में हो रही घटनाओं के मद्देनज़र आड़े हाथों ले रही थीं।

इसके इतर सरकार ने भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलों में पुलिस अधीक्षकों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद यह सिलसिला थम नहीं रहा था।लिहाजा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ का गठन करने को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में पुलिस विभाग में कार्यरत महिला उत्पीड़न संबंधी सभी यूनिट मसलन महिला सम्मान प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन-1090 आदि इसी नए संगठन में शामिल होंगे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *