Breaking News

नक्सली धमकी के छठे दिन भी काम बंद !

इटखोरी (रांची ब्यूरों) : पारण-चतरा सड़क निर्माण कार्य एक बार फिर अधर में लटकता में दिख रहा है. नक्सली धमकी के छठे दिन भी काम बंद रहा. कंपनी के अधिकारी व कर्मी इतने डरे हुए है कि चाह कर भी काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं. सरकार व जिला प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद ही काम शुरू करना चाहते हैं. सड़क निर्माण कार्य बंद होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों में काफी नाराजगी है. कई जगहों सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है. यह सड़क सरकार व जिला प्रशासन के लिए प्रतिष्ठा सवाल बना हुआ है. इतने दिनों तक सड़क का काम बंद होना सरकार की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर रहा है. नक्सलियों के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक हो गया है.

ज्ञात हो कि सोमवार की शाम को एक नक्सली संगठन ने लेवी के लिए काम बंद करा दिया था. जो अब तक बंद है. सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोग काफी खुश थे.

लोगों को जर्जर सड़क से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी. लेकिन टीपीसी ने काम बंद करा दिया है. इस संबंध में कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति यहीं रही, तो हमलोग काम नहीं करेंगे. काम बंद होने से कई अधिकारी व कर्मियों की छुट्टी कर दी गयी है.

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos