Breaking News

विधायक परगट सिंह ने डिप्टी सी.एम सुखबीर बादल पर किया हमला।

downloadजालंधर(राजीव धम्मि) : अकाली दल से निकाले गए विधायक परगट सिंह ने डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अकाली पार्टी अपना मानसिक संतुलन खौ चुकी है। उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने एेसी कोई बात नहीं की, जिससे कोई अनुशासन भंग किया हो। मैने लोगों के लिए अगर अनुशासन भंग किया है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। परगट सिंह ने बताया कि वह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर अकाली दल से नाराज चल रहे थे। चूंकि जहां पर ये प्रोजेक्ट लगना था, वहां के लोग इसका विरोध कर रहे थे।

वह लोगों के लिए विधायक बने थे। अगर वह लोगों की बात ही नहीं सुनते तो कैसे होता। इस दौरान परगट ने ये भी कहा कि डिप्टी सीएम ने अपने पास चमचे और दलाल पाल रखे हैं। पार्टी में अब रहने का कोई मन नहीं था। वह हॉकी से जुड़े हैं। सैक्रेटी भी है, लेकिन आज तक एक भी मीटिंग नही हुई।

वह किस पार्टी में जाएंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने राजनीति छोड़ने का मन बनाया था, लेकिन सस्पेंशन के बाद अब वह हर हाल में राजनीति में रहेंगे। ये उन्होंने अभी तय नहीं किया कि वह किस पार्टी में जा रहे हैं। परगट ने दस एेसे विकास कार्य मीडिया के सामने रखे, जिन्हें अकाली-भाजपा सरकार ने पूरे नहीं किए।

Check Also

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

Trending Videos