चकरनगर (रिपोर्ट-डॉ0 एस. बी. एस. चौहान ) : शतार्धिक मनीषी सम्मान एवंम हिंदी कश्मीरी संगम संस्था की डॉ. बीना बूंदकी द्बारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कोलकात्ता में साहित्यिक बांग्ला साहित्कारों का योगदान/ठाकुर रविंद्रनाथ सिंह टैगौर का कृतित्व और व्यकित्व पर आलेख प्रस्तुत करने के लिए आगरा की सोशल एक्टिविस्ट और जानी-मानी साहित्यकार डॉ. रचनासिंह”रश्मि” को पश्चिम बंगाल कोलकत्ता के राज्यपाल श्री केसरी नाथ त्रिपाठी ने “ललेश्वरी मनीषी” राजभवन कोलकात्ता में सम्मानसे सम्मानित किया।
इससे पूर्व भीअन्य 50 सम्मानों से सम्मानित की जा चुकीं है। 3अंतरराष्ट्रीय और तीन राज्यपालों, हिंदी निदेशालय सहित अलग अलग राज्यों से सम्मान मिलें है। अब तक 1000 से ज्यादा आलेख, कहानी,लघुकथा हाइकु,क्षणिका तुकांत, अतुंकात गीत आदि लिखे है।
इसमें मुंबई से राजमाता प्रकोष्ठ की अध्यक्षा आशा आई, डॉ कुसुम खेमानी अध्यक्ष भारतीय भाषा परिषद कोलकाता, दिनेश कुमार बरोत प्राचार्य वडोदरा, श्री रोहित कुमार ओएनजीसी निदेशक बड़ोदरा, प्रभाकर चतुर्वेदी, डॉ0अमृता चतुर्वेदी दूरदर्शन कोलकाता, जास्मीन जोरहाट रांची, डॉ0 बीना श्रीवास्तव,डॉ0 गीता शर्मा रायपुर आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डॉ0 सच्ची कक्कड़ दिल्ली मुख्य वक्ता रहे। १२५ लोगों को शतार्धिक सम्मान से सम्मानित से अगाजा गया। श्रीमती सिंह का इटावा की धरती से भी विशेष स्नेह है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)