राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण पैकेज से देश के 80 करोड़ से अधिक गरीबों , किसानों, महिलाओं तथा छोटे व्यावसायियों, श्रमिकों को आपदा की इस घड़ी में एक नए जीवन की राह प्रदान करेगा।सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया।
कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के कारण देश के अन्दर लॉकडाउन का सामना कर रहे 130 करोड़ नागरिकों के हितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा एक सराहनीय कदम है। इस पैकेज का स्वागत करते हुए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों, संगठित व असंगठित क्षेत्र को राहत पहुंचाने के लिए निर्णय 1.7 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत है। वह जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।