Breaking News

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री का पैकेज गरीबों को नई राह देगा : योगी

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण पैकेज से देश के 80 करोड़ से अधिक गरीबों , किसानों, महिलाओं तथा छोटे व्यावसायियों, श्रमिकों को आपदा की इस घड़ी में एक नए जीवन की राह प्रदान करेगा।सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया।

कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के कारण देश के अन्दर लॉकडाउन का सामना कर रहे 130 करोड़ नागरिकों के हितों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा एक सराहनीय कदम है। इस पैकेज का स्वागत करते हुए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों, संगठित व असंगठित क्षेत्र को राहत पहुंचाने के लिए निर्णय 1.7 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत है। वह जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …