Breaking News

अगले चुनाव में युवा शक्ति सोच समझ कर करेगी मतदान : राज्यपाल

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर एनएसएस, स्कॉउट एवम गाइड समेत कई शैक्षिक संस्थानों ने प्रदर्शनी के माध्यम से मतदान का महत्व बताया। राज्यपाल ने प्रदर्शनी देखने के बाद युवाओं के उत्साह की प्रसंशा की। कहा कि चुनाव और मतदान पहले एक जटिल प्रक्रिया के रूप मे जाना जाता रहा। अब बदलाव आया है। युवाओं का जोश सराहनीय है।


राज्यपाल ने कहा कि आने वाले चुनावों में देश की युवा शक्ति सोच समझ कर मतदान करेगी यह उनको विश्वास है। राज्यपाल ने चुनाव में नई तकनीकों के प्रयोग की उपयोगिता को भी समझाया। कहा कि पहले चुनावों में मतपेटियां तक लूट ली जाती थीं। चुनाव आयोग के अथक प्रयासों से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को अपनाया गया। 


इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन व पूर्व प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओपी सिंह समेत 43 अफसरों, शिक्षकों और स्वयं सेवियों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने इस मौके पर नए मतदाताओं को पहचान पत्र भी बांटे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos