Breaking News

पिछले आठ दिनो से करमा एसबीआई शाखा का लिंक फेल, बढ़ी ग्राहक की परेशानी !

मयुरहंड (चतरा ): पिछले आठ दिनों से जिले के मयुरहंड प्रखंड के करमा में संचालित एसबीआई बैंक शाखा का लिंक फेल है। ऐसे में बैंक के ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड रहा है। फिलहाल खेती- बारी के साथ ईद के त्योहार का समय है। जिसके लिए लोगों को रुपये की आवश्यकता पड़ रही है। लेकिन बैंक का लंबे समय से लिंक फेल रहने के कारण किसानों को जहां बीज व खाद्य लेने में परेशानी हो रही है। वहीं ईद के त्योहार पर कई मुस्लिम समुदाय के लोग बच्चों के कपड़े तक नही खरीद पर रहे हैं। दुसरी ओर बैंक से रुपये के निकासी को लेकर प्रति दिन खाता धारक बैंक के शाखा पहुंचते हैं और घंटो इंतजार करने के बाद जब बैंक कर्मियों द्वारा लिंक नही आने की सुचना दी जाती है तो निराश होकर वापस लौट जाते हैं। शाखा प्रबंधक से जब इसके संदर्भ में जानकारी लेना चाहा तो वो शाखा मे उपलब्ध नही थे।

दुरभाष पर जब उनसे पुछा गया तो उन्होने बताया कि छत के उपर लगे टावर का सिंगनल फेल होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। साथ हीं कहा की इंजीनियर आकर ही इसे ठीक कर पाएंगे। जिसकी सुचना कर दी गई है। परन्तु ग्राहको का कहना है की लिंक ऐसी होने का मुख्य कारण बैंक के उपर बन रहे बिल्डीग निर्माण कार्य है। निर्माण के क्रम में हिलने से सिंगनल टुट गया। जिसे अब ठीक नही कराया गया।

Check Also

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

डेस्क। बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। पदस्थापन की …

Trending Videos