Breaking News

बिहार :: बैठक में अनुपस्थिति डूडा के कार्यपालक अभियंता को पड़ी महंगी, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

गया : समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन शशि शेखर चौधरी, सिविल सर्जन, सहित विभिन्न तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 16 से 18 जनवरी 2018 के बीच माननीय मुख्य मंत्री जी का गया जिला में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्वावित है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जिले मे चल रही विभिन्न योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन का अवलोकन करते हुए समीक्षा करेगें। विशेष कर बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के तहत कर गई कारवाई, पुस्तकों का वितरण, छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साईकिल, सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना, बाल विकास योजना, सात निश्चय, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत अधिनियम का क्रियान्वयन इत्यादि। सभी संबंधित विभाग के अधिकारी अपने अपने योजनाओं का कियान्वयन अनुश्रवण करते हुए शतप्रतिशत कारवाई सुनिश्चित कर लें। निर्देश दिए गये कि सात निश्चय योजनाओं में जिला स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर आंकडों का मिलान कर संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारी अद्यतन कर ले ताकि प्रतिवेदन में किसी प्रकार का अंतर नही रहे। आर्थिक हल युवाओं को बल निश्चय की समीक्षा में बताया गया कि तीनों योजनाओं में शिविरों के माध्यम से भी आवेदन प्राप्त किए गये है। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में योजनाओं का लाभ लेने हेतु इच्छुक लाभार्थियों की प्रतिदिन ऑनलाईन आवेदन एवं सत्यापन के लिए काफी संख्या आ रही है।कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी तक सभी प्रमाण पत्रों के वितरण का निर्देश दिया गया। प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी निजी स्किल डेवलपेंट सेन्टर एवं बिहार स्किल डेवलपेंट सेन्टर की अपने अपने प्रखंडों में अनुश्रवण करेगे कि केन्द्र चल रहा है या नहीं और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा संतुष्ट है या नहीं। सात निश्चय के अतर्गत पक्की नाली एवं गली, हर घर नल का जल, हर शौचालय योजना में लक्ष्य के तुलना में घीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नगर प्रबंधक नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया टिकारी,शेरघाटी को इस माह के अंत तक सभी वार्डो में कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया एवं कम से कम पचास प्रतिशत वार्डो में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता डूडा से बैठक में अनुपस्थिति को लेकर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।आपूर्ति की समीक्षा में आरसी टू में डाटा संग्रहण एवं इंट्री कार्य में बार बार निर्देश के बाद भी धीमी प्रगति के कारण मोहडा, अतरी, खिजरसराय, वजीरगंज, फतेहपुर एवं नगर एमओ से स्पष्टीकरण पूछने एवं उनके वेतन भुंगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया गया।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *