Breaking News

शराब से लदी टाटा सूमो, 3000 पाउच व 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद।

गया ।बिहार में राज्य सरकार के द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागु किये जाने के बावजूद यहाँ शराब की अवैध बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है. अवैध शराब के धंधेबाजों द्वारा रोज नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी की जा रही है।दूसरी ओर पुलिस भी अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने में जी-जान से जुटी है।इसका परिणाम है कि प्रतिदिन विभिन्न हिस्सों में शराब के तस्करों की गिरफ्तारी के साथ-साथ भारी मात्रा में शराब की बरामदगी भी हो रही है।नए मामले में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने गया शहर के सिविल लाइन्स थानांतर्गत रमना रोड से ऐसे ही शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।इस सम्बन्ध में यातायात थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि टाटा सूमो(जेएच-10एलध्6176) नंबर की गाड़ी पर झारखण्ड के चौपारण से अवैध देशी-विदेशी शराब लाया जा रहा था।उन्होंने बताया कि वाहन जाँच के क्रम में रमना रोड में उक्त वाहन को पकड़ा गया।वाहन में से झारखण्ड निर्मित देशी शराब के 200 एमएल के 2996 पाउच जो 15 बोरों में भरे हुए थे बरामद किये गएँ।इसके अलावा पंजाब में बेचे जाने वाले रॉयल स्टैग शराब के 750 एमएल के 24 बोतल भी बरामद किये गए हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार किया गया ह।गाड़ी चालक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी जगलाल कुमार के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष के अनुसार वाहन औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी रवि रंजन के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसका असली नंबर बीआर-26सीध्0810 है।शराब की तस्करी के दौरान पहचान छिपाने के लिए इसका नंबर बदल दिया गया था।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *