स्टार्टअप बिहार की वेबसाइट हुई लांच, ‘पिच 4 बिहार’ कार्यक्रम में 6 प्रतिभागी किए गए थे पुरस्कृत

startup-bihar-768x440-640x367उ.स.डेस्क : बिहार देश का पहला राज्य हैं जिसने स्टार्टअप योजना के लिए 500 करोड़ का कोष बनाया है।नए आइडिया के साथ बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बिहार सरकार ने सुनहरा अवसर दी है। स्टार्टअप योजना के तहत सोमवार से उद्योग विभाग आवेदन लेना शुरू कर दिया है। बिहार उद्यमी संघ के सचिव अभिषेक सिंह ने इस बारे में बताया कि यह वेबसाइट रिकॉर्ड 3 दिन में पूरा किया गया हैं. उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के जरिये बिहार सरकार द्वारा ‘स्टार्टअप बिहार’ के लिए आवंटित 500 करोड़ के फण्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार उद्यमी संघ (BEA) आपको इस फण्ड को पाने में पूरी मदद करेगी. अपने आईडिया को इस वेबसाइट (http://www.startup.bihar.gov.in/) के जरिये रजिस्टर करें.
सर्च कमेटी आवेदनों को चुनेगी और इसे इंक्यूबेटर के पास भेजा जाएगा। चुने गए आइडिया पर काम करने के लिए सरकार फंड मुहैया कराएगी।

गौरतलब है कि बिहार उद्यमी संघ (बीईए) की ओर से विगत शुक्रवार को पटना में आयोजित ‘पिच 4 बिहार’ कार्यक्रम में बेहतर बिजनेस और मोबाइल एप आइडिया देनेवालों को प्रोत्साहित किया गया था।

picsart_10-24-05-35-17-320x176व्यापार योजना के तहत प्रथम पुरस्कार अमृता कुमारी, द्वितीय पुरस्कार दिव्य तथा तृतीय पुरस्कार से नीरज कुमार को नवाजा गया जबकि मोबाइल एप्प के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार मृत्युंजय कुमार, द्वितीय पुरस्कार निखिल कुमार तथा भास्कर कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण सहकारिता मंत्री आलोक मेहता द्वारा किया गया।

बता दें कि उक्त कार्यक्रम में 200 से अधिक युवा उद्यमियों ने भाग लिया था | कुल 600 प्रतिभागियों ने पिच फॉर बिहार के लिए आवेदन किया था, जिसमे से 20 प्रतिभागियों को चुना गया था जिन्हें 5 मिनट में अपना व्यापार योजना या मोबाइल एप्प पिच करना था | सभी प्रतियोगियों ने अपना व्यापार योजना पिच किया | 20 प्रतियोगियों में से कुल 6 प्रतियोगियों को 2 लाख का पुरस्कार दिया गया |

Check Also

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …

डेस्क। देशभर के सभी कायस्थ बंधु, मातृशक्ति एवं युवा साथियों से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा …

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी …

Trending Videos