Breaking News

अनगड़ा अंचल का कारनामा का पर्दाफास

WhatsApp-Image-20160707रांची (ब्यूरो) : चतरा पंचायत सचिवालय में मुखिया सोहन मुंडा की अध्यक्षता में सरना स्थल एवं उसके आस- पास के गैरमजुरुआ जमीन को बचाने को लेकर एक आम बैठक रखा गया। बैठक में ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई कि मौजा-चतरा , थाना न०- 31 ,खाता न०- 226 ,प्लाँट न० – 2549 , कुल रकबा – 6 एकड़ 40 डी० जमीन गैरमजुरुआ खास एवं सरना- स्थल के नाम पर खतियान में दर्ज है , जिसमे से 66 डी० एवं 45 डी० (कुल-111डी) जमीन को नामकुम अंचल, मौजा- सिलवे निवासी बुधुवा महतो, पिता – लालदेव महतो ग्राम- मानकी ढिपा को जमीन बन्दोबस्ती अभियान केस न०- 47/88-89 में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, राँची द्वारा दिनांक:- 23/12/88 को बन्दोंबस्त कर दिया गया। जबकि यह जमीन सरना – स्थल के नाम से खतियान में दर्ज है।

जाँच के क्रम में यह बात भी सामने आयी है कि उपरोक्त व्यक्ति के नाम एक खतियानी रैयत बिगुवा महली, खाता न०-111 , प्लाट न०-2544, कुल रकबा – 65 डी० जमीन को भी गैरमजुरुआ दर्शाकर 58 डी० जमीन को बुधुवा महतो के नाम पर बन्दोंबस्त कर दिया गया है। जब अंचल कार्यालय, अनगड़ा के इस कार्यगुजारी की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो बैठक में उपस्थित सभी महिला- पुरुषों में काफी गुस्सा देखा गया, सभी इस बन्दोंबस्ती को तत्काल रद्द करने, जमीन की नापी कराकर सीमांकण करने की माँग कर रहे थे। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 13/7/16 को जमीन की नापी कराकर सीमांकण किया जायेगा और जगह-जगह पर पौधारोपण किया जायेगा। बैठक में उप-मुखिया सुरेन्द्र कच्छप, पंसस – सुलोचना देवी, सुमित कुमार महतो , जयपाल हजाम , किस्टो कुजुर , हरि उराँव , जितेन्द्र पाहन , शिवचरण मुंड़ा, जगलाल महतो, बुधराम महली सहित अनेक महिला – पुरुष उपस्थित थे |

Check Also

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल

दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …