जालंधर(आकाश): खड़कड़कलां में शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष में 28 सितंबर को होने वाली यूथ अकाली दल(दोआब जोन) के द्वारा कराई जा रही विशाल रैली के संदर्भ में युवा अकाली दल(दोआब जोन) प्रवासी विंग के प्रधान श्री अरविंद मिश्रा द्वारा अपने कार्यालय मॉडल टाउन में सभी जिला प्रधानों के साथ मीटिंग की गई।
जिसमें अरविंद मिश्रा ने सभी जिला प्रधानों को निर्देश दिए कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को साथ लेकर खुद भी बसों में ही आएं और सरदार बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और सरदार सरबजोत सिंह साबी के विचार सुने श्री अरविंद मिश्रा ने कहा कि सरबजोत सिंह साबी की अगवाई में कराई जा रही रैली में बहुत विशाल संख्या में यूथ अकाली दल कार्यकर्ता शामिल होंगे।