जालंधर(उमेश बत्रा): आज अमृतसर से जालंधर को आने वाली बस नंबर PB03- 6793 अचानक डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई और बड़ा हादसा होते-होते बचा, इस बाबत ड्राइवर ने कहा की गाड़ी के सामने अचानक मवेशी आ गए थे जिन्हे बचाने के चलते गाड़ी अचानक डिवाइडर के ऊपर चढ़ानी पड़ गई | हादसे में किसी के ज्यादा जख्मी होने की सूचना नहीं है व मामला थाना नंबर 1 के अधीन दर्ज है |
Check Also
लहेरियासराय टावर अवस्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
दरभंगा, सुरेन्द्र चौपाल :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर लहेरियासराय …