Breaking News

धरोहर :: विलुप्त हो रहा मिथिला का पारंपरिक सामा-चकेवा

मधुबनी (आाकिल हुसैन) : मिथिलाचंल का प्रसिद्ध सामा-चकेवा की परंपरा अब विलुप्त की कगार पर पहुंच चुकी है। पहले मिथिला क्षेत्र के हर घरों से सामा-चकेवा खेलने की परंपरा निभायी जाती थी, वहीं अब कुछ ही घरों तक सिमट कर रही गयी है। सामा-चकेवा खेलने के दौरान सामाजिक प्यार देखा जाता था। जहां रात होते ही सभी घरों की लड़कियां एवं अन्य औरते एक साथ होकर झूंड में सामा-चकेवा खेलती थी। यह पर्व खास तौर पर भाई-बहन के अटूट प्यार के निषानी के तौर पर खेला जाता था। यह त्यौहार कार्तीक माह सपमी से शुरु होकर पुर्णिमा के दिन सपन्न होता है। कहा जाता है कि सामा कृष्ण की पुत्री थी। जिस पर गलत आरोप लग गये थे, तो कृष्ण ने सामा को पक्षी के रुप में रहने का श्राप दिया। भाई चकेवा को जब उक्त बातों की जानकारी हुई तो तपस्या कर अपने बहन सामा को पुनः मनुष्य रुप में ला दिया। कहा जाता है कि तब से सामा-चकेवा का त्यौहार मनाया जाता है। समाज सेवी व वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रकांत झा ने बताया कि सामा-चकेवा अब मिथिला से सिमट रहा है,जो काफी दुखदायक है। मिथिला की परंपरा नष्ट होने से हमारी संस्कृति सिमटती जा रही है। श्री झा ने कहा कि पष्चिमी सभ्यता के कारण मिथिला का कई लोकपर्व सिमट रहा है। जिसके कारण हमारी सभ्यता खत्म हो रहा है। हमलोग पष्चिमी सभ्यता के कारण प्राचीन काल से आ रही सभ्यता को भुल रहे है। श्री झा ने मिथिला के लोगों से इस महान पर्व को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इस पर्व को कायम रखने के लिए वे कलम व लोगों से अपील करने का काम कर रहे है।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *