धुरी (महेश जिंदल):धूरी-मालेरकोटला रोडपर गांव भसौड़ में स्थित एक बड़ी औद्योगिक ईकाई में बतौर इंजीनियर काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा स्थानीय बबनपुर की नहर में छलांग मार कर खुदकुशी कर ली गई है। एसएचओ सदर धूरी परमिंदर सिंह ने बताया कि केआरबीएल फैक्ट्री में बतौर इंजीनियर काम करते अमरजीत सिंह निवासी होशियारपुर ने मंगलवार को बबनपुर की नहर में छलांग मार खुदकुशी कर ली है। उन्होंने बताया कि मृतक की लाश को नहर से निकाल लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों के आने के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …