Breaking News

बिहार :: अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी को गढ़हरा में किया गया सम्मानित

गढ़हरा (बेगूसराय)/संवाददाता : अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी पटना जिला के दरियापुर औटा निवासी समा परवीन को गढ़हरा में बुधवार को सम्मानित किया गया। मौके पर जनपद के लब्ध प्रतिष्ठ कवि रामेश्वर प्रशांत, जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनिताभ, मध्य विद्यालय गढ़हरा के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा, प्रभारी संकुल समन्वयक रंजीत कुमार सिंह, समाजसेवी प्रेम कुमार आदि ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। खिलाड़ी समा और उनके पिता व भाई सम्मान पाकर खुश हुए। समा ने कहा कि बड़ों के आशीर्वाद और छोटों की दुआ से ही आगे बढ़ने का मौका मिला है। उसने कहा कि मेरी सफलता में सभी भारतीयों का साथ है। उनके पिता मो. इलियास ने बताया कि समा परवीन को बिहार सरकार के द्वारा दारोगा पद पर नौकरी के लिए प्रस्ताव आया लेकिन खेल में ही आगे बढ़ने की बात कही। समा ने बताया कि गांव के युवा पीढ़ी में भी शहरी चकाचौंध पनप रहा है। जो ठीक नहीं लग रहा है। उनमें उत्साह भरने की जरूरत है। खेल में वह आगे खेल में उंची मंजिल हासिल करने को लेकर संघर्षशील रहेगी। उपस्थित लोगों ने समा के उपलब्धि पर गौरव महसूस करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामना दिया। लोगों ने कहा कि हम बिहारी के लिए गौरव की बात है। बीते 23 से 26 नवम्बर को ईरान के गोरगन शहर में एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप हुआ था। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच हुई मुकाबला में भारत ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पाया। गौरव की बात है कि भारत की टीम में बिहार से एकमात्र समा परवीन ही खिलाड़ी थी। पूरे भारतीय टीम में समा ही केवल मुस्लिम परिवार से थी।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *