Breaking News

बिहार :: क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित हुँ : सत्यदेव कुशवाहा

अरवल/कुर्था (मनोज कुमार) :– प्रखंड क्षेत्र के गंगेया गाँव में स्थानीय विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने गंगहर नदी में 1 करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाली उच्च स्तरीय पुल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गाँवों के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृतसंकल्पित है। उन्होंने सात निश्चय के माध्यम से गाँवों को मूलभुत सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। विधायक ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का हीं देन है कि आज में विधायक हुँ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित हुँ और अपने आठ वर्षा के कार्यकाल के दौरान सैकड़ों विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कराया। इस दौरान कभी भी भेदभाव नहीं की। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन का भी विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि अबतक क्षेत्र में दर्जनों पुल का निर्माण कराये है। जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगहरनदी में बनने वाले उक्त पुल से दर्जनों गाँव के लोग लाभान्वित होंगे। विधायक ने निर्माण एजेंसी से इसकी गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता गौहर मलिक ने की। समारोह को जदयू जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, पूर्व मुखिया जितेन्द्र शर्मा, शमिमुलहक, प्रो0 शम्भू सिंह, मिथलेश यादव, चांद मलिक, निहोरा राय, उपेन्द्र सिंह, अमजद हुसैन, कामेश्वर सिंह, कविन्द्र चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार, सहायक अभियंता रामचंद्र पंडित, कनीय अभियंता विनोद कुमार, संवेदक आर के कंस्ट्रक्सन के राकेश कुमार आदि मौजुद थे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *