Breaking News

बिहार :: जेल से निकले युवक की निर्मन हत्या, विरोध में सड़क जाम

लोजपा नेता पर हत्या की साजिष का आरोप

बेगूसराय, संवाददाता : हत्या के एक मामले में दोषमुक्त होने के बाद जेल से निकले युवक की नृसंस हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु स्थित बांसबिट्टी से बरामद हुए शव की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के अशोक सिंह के पुत्र 18 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में की गयी। इस हत्या के विरोध में गुरूवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका चौक पर जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। वहीं परिजनों की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी गयी। परिजनों का कहना है कि मृतक सुमित कुमार हत्या के एक मामले में जिसका केस नम्बर 11/16 है में अदालत के द्वारा मुक्त कर दिया गया था और वह बुधवार को 11 बजे दिन में जेल से बाहर आया। इस दौरान मृतक के रिश्तेदार सुजीत कुमार, सीताराम राय, महेश्वर यादव ने देखा कि सजायाफ्ता लोजपा नेता अरविंद सिंह के लोग सुमित को गाड़ी पर बैठा कर ले जा रहे हैं। वहीं बाद में सुमित की लाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक बांसबिट्टी से बरामद हुई। परिजनों के मुताबिक मृतक के चाचा भोली सिंह जो फुटुश उर्फ राकेश रंजन हत्या कांड में अहम गवाह है। जिसके कारण सुमित की हत्या कर दी गयी। साथ ही बताया कि बीस दिन पहले भी फुटुश के घर पर गोलीबारी की गयी लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय थाना में बैठा कर उसे खुलेआम संरक्षण दे रही है। इस संबंध में मटिहानी थाना में गोलीबाड़ी की घटना को अंजाम देने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। सुमित की हत्या उसी का परिणाम है। अगर फुटुश हत्याकांड के गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाती तो इस तरह की घटना नहीं होती। इस हत्या के संबंध में पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। साथ ही इस बात से इंकार नहीं किया कि सुमित की हत्या के पीछे बड़ी साजिश है। चूंकि जेल से निकलते ही घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में मृतक के दादी इलैची देवी ने लोजपा नेता अरविंद सिंह, उनके भाई सहित अन्य लोगों पर शड्यंत्र रचकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं मृतक के पिता अशोक सिंह का कहना है कि फुटुश उर्फ राकेश रंजन हत्याकांड से जुड़े जितने भी लोग गवाह हैं उनको लोजपा नेता अरविंद सिंह अपने सहयोगियों व धनबल के पर जेल से ही शड्यंत्र रचकर हत्या करवा रहे हैं।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *