Breaking News

बिहार :: प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में खरीफ विपणन मौसम 2017-18 अंतर्गत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनलाईन निबंधित किसानों से ही इस वर्ष 2017-18 में अधिप्राप्ति कार्य किया जायेगा। किसानों का निबंधन दिनांक 19.09.17 से प्रारंभ कर दिया गया है। रैयत किसानों द्वारा 150 क्विंटल एवं गैर-रैयत किसानों द्वारा 50 क्विंटल अधिकतम धान क्रय किया जाना निर्धारित है। वैसे किसान जो अपने स्वयं की जमीन पर खेती करते है वे रैयत श्रेणी में तथा वैसे किसान जो दूसरों की जमीन पर खेती करते है वे गैर रैयत की श्रेणी में अपना निबंधन करायेंगे।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण सह कार्यषाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को एम0एस0पी0 का अधिक-से-अधिक लाभ दिलाना है। उन्होनें कहा कि धान अधिप्राप्ति करने वाले पैक्स/व्यापार मंडल के लिए आवश्यक है कि समिति बकायेदार न हो, समिति 31.03.2016 तक अंकेक्षित हो, नमी मापक यंत्र उपलब्ध हो, गोदाम की व्यवस्था हो, बाट-बटखारा के लाईसेंस का नवीकरण हो तथा क्रय केन्द्र पर बैनर की व्यवस्था हो जिसमें धान का मूल्य/पैक्स अध्यक्ष/प्रबंधक का नाम एवं मोबाईल नंबर अंकित हो इत्यादि निदेशों का पालन करने को कहा। उन्होंने उपस्थित लोगों से सहकारिता के नाम के अनुरूप समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की।
खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के लिए धान अधिप्राप्ति हेतु ऑनलाईन निबंधन के लिए आवश्यक कागजात यथा अपना फोटो, पहचान पत्र(आधार कार्ड अनिवार्य),बैंक पासबुक, तथा एल0पी0सी0 या हाल का मालगुजारी रसीद निबंधन के समय देना अनिवार्य है। गैर रैयत किसानो को निबंधन के लिए अपना फोटो, पहचान पत्र(आधार कार्ड अनिवार्य),धान उत्पादन में उनके द्वारा प्रयुक्त भूमि का रकवा/क्षेत्रफल से संबंधित स्व-घोषणा पत्र संबंधित किसान सलाहकार/वार्ड सदस्य द्वारा सत्यापित निबंधन कराते समय अनिवार्य है। पूर्व में निबंधन कराये किसानों को पुनः निबंधन कराने की आवष्यकता नहीं है। वे पुराने यूजर आई0डी0 पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आधार कार्ड को जोड़ना होगा, तथा आधार कार्ड के स्कैन कॉपी को प्रविष्टि कराना होगा।

इस अवसर पर सुमन महासेठ विधान पार्षद, मधुबनी, डॉ फैयाज अहमद, माननीय विधायक, बिस्फी, अशोक त्रिपाठी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, हरिनारायण पासवान, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अजय कुमार भारती, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मधुबनी, नवेन्दु झा, अध्यक्ष, को-ऑपरेटिव बैंक, मधुबनी, जिला पार्षद एवं पैक्स अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *