मुकेश कुमार (लखनऊ) :: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के मवई पडियाना स्थित बुद्व बिहार एवंभिक्षु प्रशिक्षण केंद्र पर शनिवार को धर्म सापेक्ष एवं पंथ निरपेक्षशासन लाने के लिए 2563 वां बुद्व पूणिमा के त्रिविध पावनी वैशाख पूणिमा के अवसर पर बुद्व पूणिमा महोत्सव एवं सर्व पंथीय घम्म सम्मेलन का आयोजनकिया गया । जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मोर्य व विशिष्ट अतिथि सरोजनीनगर विधायिका व राज्य मंत्रीस्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह थी । जिसका शुभारम्भ श्री केशव प्रसाद मोर्य ने कई विकासकार्यो के शिला पटों व महात्मा बुध की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया इससे पहले बौद्व भिक्षु अनुयाइयों ने बुद्वमं शरणं गच्छामि , धम्मंशरणं गच्छामि के उच्चारण के साथ ही पूजा अर्चना की। श्री मौर्य ने कहा किपिछली सरकारों की अपेक्षा भाजपा ने कई महत्व पूर्ण योजनायें चालू की हैंजिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा हैं।जिसका जीता जागता उदाहरण 2019 केचुनाव मे जनता भारी मतों से विजयी बना कर लोक सभा सदस्यों को दिल्ली पहुंचाया ।इसके साथ ही जल संचयन पर हम आप सभी को जागरूक होने की जरूरत हैं।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
भारत सरकार इस योजना पर युद्व स्तर पर कार्य कर रही हैं । यदि हमसभी अभी से पानी को नही बचाया तो भविष्य मे इसकी किल्लत झेलनी पड सकतीहैं । जिसके तहत गांवों मे तालाब खुदवाना , नगवा नालों मे बांध बनाकर पानी रोकना व पर्यावरण की सुधार के लिए बडे पेमाने पर बृक्षारोपण की योजना चालू की गयी हैं । गावों मे जो बच्चे टाप 20 लिस्ट मे सम्मिलित होंगे उन बच्चों के घरों तक सरकार पक्की सडक बनवायेगी ।कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री से बुद्व बिहार के चारों ओर बाउंड्रीवॉलबनवाने का मांग पत्र दिया इस मौके पर स्थानीय विधायिका व मंत्री ने अपने विचार ब्यक्त किये इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता सुभाष पासी, मनोज कुमार सिंह अमित तिवारी व संदीप एवं विनोद मौर्य, शिव चंद कुशवाहा, आशु शुक्ला, मनीष दिवेदी एवं क्षेत्री भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)