Breaking News

माल में स्वास्थ्य बिभाग की लापरवाही से झोला छाप डाक्टरों का धंधा चरम पर

 लोगो के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़,मरीजों को दी जा रही नकली दवाएं

रामकिशोर रावत

माल(लखनऊ) इलाके में इन दिनों अवैध झोला छाप डाक्टरो का मक्कड़ जाल  पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है। इन डॉक्टरों द्वारा पूरे क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय होकर क्षेत्र की भोली भाली जनता को इलाज के नाम पर मनमानी तरीके से लुटघसोट करने में लगे हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में इन नवजवान व्  बच्चों बूढ़ों के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार खिलवाड़ कर रहे है। माल इलाके में गौरैया सेखवापुर आबितनगर,गहदेव, बरगदिया,माल, नबीपनाह, तिवारीखेड़ा  साहित इलाके के दर्जनों गांवों के डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है।जिससे इन झोला छाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद है। इन डॉक्टरों द्वारा स्वयं की दवाइयां मंहगे दामों पर दी जाती हैं जिसका मरीजों को कोई लाभ नहीं होता है। इन डॉक्टरों के चंगुल में फसकर कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। जबकि बड़ी बात तो यह है कि गर्भवती महिलाओं को यह डॉक्टर मुख्य निशाना बनाते हैं। जिनसे डिलीवरी के नाम पर अपनी मनमानी तरीके से पैसा वसूलते हैं। इन  डॉक्टरों के पास कोई भी डिग्री और जानकार स्टाफ नहीं होता है न ही कोई स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। इन झोला छाप डॉक्टरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बड़ी बीमारी बताकर जनता से मनचाहे तरीके से हजारों रुपये वसूले जाते हैं।इन डॉक्टरों के यहाँ नकली कंपनियों की दवाइयां व् एंटीबायटिक दवाइयां मोटी रकम लेकर मरीजों को दी जाती हैं। इलाके के कई ग्रामीणों ने इन झोला छाप डॉक्टरों की शिकायत तो की लेकिन नतीजा जीरो ही मिला यदि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार समय रहते इन फर्जी झोला डाक्टरो पर कार्यवाही नहीं की गयी तो किसी भी समय ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
जबकि माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर क़स्बा माल में एक दर्जन अवैध रूप से क्लीनिक चल रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

Check Also

ओडिशा के नए CM मोहन माझी, वर्ष 2000 से अबतक क्योंझर सीट से विधायक

  डेस्क। मोहन चरण माझी ओडिशा के नये मुख्यमंत्री होंगे। वह ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री …

पकड़ौआ विवाह :: ज्वाइनिंग से पहले ही जवान को किडनैप कर करवा दिया ब्याह

डेस्क। बिहार का पकड़ौआ विवाह लोगों के बीच काफी मशहूर है। पकड़ौआ शादी का एक …

जंगल में लगी भीषण आग, वन संपदा को भारी नुकसान

    डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह के अचरौली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *