Breaking News

लखनऊ:पॉलीटेक्निक चौराहे के पहले बस स्टाप बनाने की पीडब्लूडी ने दी अनुमति

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।बसों से जाम पर आम जनता को राहत दिलाने की कवायद फिर शुरूचौराहे के पहले दोनों दिशाओं पर 11 मीटर लंबा स्थाई बस होम सेंटर बनेगालखनऊ। कार्यालय संवाददातादो वर्ष की कवायद के बाद पॉलीटेक्निक चौराहे के पहले दोनों दिशाओं पर बस स्टापेज बनाने की अनुमति पीडब्लूडी ने परिवहन निगम को दे दी है। पहला बस स्टापेज लोहिया पुल से उतरने पर पॉलीटेक्निक चौराहे के पहले एचएएल बाउंड्री से सटे नाले के ऊपर बनेगा। दूसरा फैजाबाद रोड से आने वाली बसें पॉलीटेक्निक चौराहे के बाद बेव सिनेमा के पहले सहारा काम्प्लेक्स के सामने बनेगा। बस स्टापेज की लंबाई 11 मीटर व चौड़ाई तीन मीटर की होगी। जहां एक साथ दो दर्जन यात्री बैठ सकेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस की ओर से इस सिलसिले में पीडब्लूडी विभाग से बातचीत हो गई है। बस स्टापेज का नक्शा लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। जहां पॉलीटेक्निक चौराहे पर बसों से होने वाले जाम की समस्या के मद्देनजर दोनों दिशाओं में मौखिक रूप से बस स्टापेज बनाने की मंजूरी मिल गई हैं। इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर परिवहन निगम मुख्यालय भेजा जाएगा। जहां बिल्डिंग शाखा के अधिकारी मौके पर बनाए जाने वाले बस स्टापेज का निरीक्षण करके प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी देंगे। आज से चौराहे पर बसें नहीं रूकेंगीपॉलीटेक्निक चौराहे के पुल के नीच गुरुवार से बसें नहीं रूकेंगी। इस व्यवस्था को ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा। जहां परिवहन निगम के तीन शिफ्ट में दो दो यातायात निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। अस्थाई रूप से दोनों दिशाओं पर बसें ठहराव करेंगी। ऐसे में यात्रियों को चढ़ने और उतरने के लिए अस्थाई बस स्टाप पर बस का इंतजार करना होगा। ऐसे में यात्री अगर पॉलीटेक्निक चौराहे के पुल के नीच बस इंतजार करेंगे तो उनकी बस छूट जाएगी।

Check Also

ओडिशा के नए CM मोहन माझी, वर्ष 2000 से अबतक क्योंझर सीट से विधायक

  डेस्क। मोहन चरण माझी ओडिशा के नये मुख्यमंत्री होंगे। वह ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री …

पकड़ौआ विवाह :: ज्वाइनिंग से पहले ही जवान को किडनैप कर करवा दिया ब्याह

डेस्क। बिहार का पकड़ौआ विवाह लोगों के बीच काफी मशहूर है। पकड़ौआ शादी का एक …

जंगल में लगी भीषण आग, वन संपदा को भारी नुकसान

    डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह के अचरौली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *