Breaking News

लालू और नीतीश के रहते भी नहीं हुआ मगध का विकास –पप्पू यादव।

बिहार/ गया(अजय कुमार):- मधेपुरा सांसद व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को गांधी मैदान इमामगंज में थे। पार्टी की ओर से आयेाजित संकल्प एवं आजादी रैली को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि नेता से बढ़ कर देश में कोई नक्सली व अपराधी नहीं है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद तीन बार रेल मंत्री रहे। मगध में कहां रेल लाईन बिछा। डकैती व लूटपाट करने वाले मगध सम्राट बन गए। उन्होंने कहा कि 18 साल में बिहार में एक भी फैक्ट्री नहीं खुली। जो 22 चीनी मिल थी, उसे भी बंद कर दिया गया। जब विकास नहीं है तो नीतीश कुमार को वोट क्यों देते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। मजदूरी के लिए लोग दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं। यहां की बेटी की पढ़ाई के लिए बीए, एमए की सुविधा नहीं है। नियोजित शिक्षक, आशा, ममता, टोला सेवक को नियमित करना होगा। इन गरीबों का विकास करके देश का विकास नहीं हो सकेगा। पुलिस और नक्सली बंद करें खून बहाना पप्पु यादव ने कहा कि पुलिस और नक्सली दोनों खून बहाना बंद करें। गरीबों को नक्सली बता कर नहीं मारें। नक्सलि भाइयों से भी अपील करता हूं कि वे देश की रक्षा करने वाले सीआरपीएफ, कोबरा व अन्य पुलिस जवानों को नहीं मारें। उन्होंने नक्सलियों से कहा कि आप देश के नेताओं से लड़ें। पुलिस के जवान तो पेट और परिवार के लिए नौकरी कर रहा है।उन्होंने कहा कि आजादी का मतलब है कि गरीबों को नौकरी मिले, आर्थिक आजादी हो, अमन चैन हो, चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो। हर लोगों को पूर्ण शिक्षा मिले। इस आजादी के लिए मैं लड़ रहा हूं।इस मौके पर जिलाध्याक्ष भवानी सिंह, गोपाल प्रसाद, उमैर खांन, राधेवेन्द्र कुशवाहा, संजय यादव, नरेन्द्र सिंह, संदीप सिंह आदि थे।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *