Breaking News

बिहार :: एक माह बीत जाने के बाद भी अबुझ पहेली बन कर रह गई है रमता हत्याकांड

राजेश रंजन/अरवल/करपी:- जिले के चर्चित शहर तेलपा ओपी के पीड़हो निवासी रमता हत्याकांड की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस हत्याकांड में कथित रूप से छात्रा के प्रेमी औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बघोई गाँव के नीरज कुमार को जेल भेजा जा चुका है। लेकिन पुलिस के प्रेमप्रसंग में हत्या वाली कहानी न तो इलाके के लोगों को पच रहा है न हीं मृतका के परिजनों को। अरवल जिले के मानवाधिकार संस्था जिलाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद को भी पीड़िता के पिता ने औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना की पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने रोते हुए हसपुरा थानाध्यक्ष पर दबाव डालने, प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाया था। पीड़िता के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस जबरदस्ती हमलोंगो पर दबाव बना रही है। इसे लेकर अखिल भारतीय कानून महासंघ के अध्यक्ष संजय सागर एवं अरवल बसपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय अरवल एवं जिला मुख्यालय औरंगाबाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से धरना भी आयोजित किया गया था। लोगों ने एक स्वर से इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। परंतु जिले के अधिकारियों ने अखिल भारतीय कानून महासंघ के अध्यक्ष एवं परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस शीघ्र हीं इस घटना का उदभेदन कर लेगी। परंतु घटना की लगभग एक माह हो जाने के बाद भी दुर-दुर तक पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा सकी। हालांकि एसआईटी के सदस्य अनिल दुबे ने बताया कि पुलिस शीघ्र हीं इस घटना में संलिप्त अपराधियों को ढू़ंढ निकालेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना के हर पहलु पर जांच कर रही है। बहरहाल स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि पुलिस आखिर कब तक हत्यारों का पता लगा सकेगी। शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के पीड़हों निवासी राधेश्याम साव की पुत्री रमता कुमारी का शव औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना के रघुनाथपुर गाँव में पानी से भरे तालाब से पुलिस ने बरामद किया था। रमता 09 सितम्बर की सुबह सिपाही बहाली के लिए दौड़ के लिए के घर से निकली थी और गायब हो गयी थी। शव मिलने के बाद हसपुरा थाना में मामला दर्ज कर जांच के लिए एसआईटी की गठन कर दी गयी थी। 12 सितंबर को छात्रा के घर के बाहर कागज के टुकड़ों के रूप में बरामद प्रेमपत्र के आधार पर कथित प्रेमी बाघोई के नीरज की गिरफ्तारी की जानकारी हसपुरा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में औरंगाबाद और अरवल के एसपी ने दी थी। उसी प्रेस वार्ता में मृतका के पिता राधेश्याम ने प्रेमी और सहेली के कारण बेटी द्वारा आत्महत्या की बात बताई थी।16 सितंबर को मानवाधिकार संस्था के अध्यक्ष के सामने राधेश्याम ने हसपुरा थानाध्यक्ष द्वारा ऐसा बयान देने के लिए धमकी और प्रताड़ित कर दबाव बनाने की बात कही। इस संबंध में अरवल एसपी को एक आवेदन भी दिया है। मानवाधिकार संस्था के अध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत पहुंचाने की बात कही। परंतु घटना के एक माह बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *