Breaking News

बिहार :: जबरदस्ती चंदा वसूली करने वालों पर करें कार्रवाईः डीएम

मधुबनी/आकिल हुसैन: जिला पदाधिकारीश ीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मंगलवार को डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में दीपावली/कालीपूजा एवं छठ पूजा त्योहार के अवसर पर जिलें में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को त्योहार के अवसर पर विशेश सतर्कता बरतने एवं जबरदस्ती चंदा वसूलने, दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों के पास पटाखा फोड़ने, अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाने एवं उत्तेजक नारा लगाने छेड़खानी की घटना पर रोक को लेकर विशेष चैकसी बरतने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को असूचना तंत्र को मजबूत करने का भी निदेश दिया गया। ताकि किसी अप्रिय घटना की सूचना ससमय मिल सकें। सभी पदाधिकारियों को वैसे सभी स्थानों पर जहां त्योहार के अवसर पर पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं हुई है, उन स्थानों पर दोनों संप्रदायों के लोगों के बीच सौहार्द एवंश ांति समिति का गठन करश ांतिपूर्वक कार्य को संपन्न कराने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उसके विरूद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को दीपावली/काली पूजा एवं छठ के अवसर पर जुलुस/भीड़ को नियंत्रित करने हेतु आवष्यक कदम उठाने का निदेश दिया गया। इस त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने एवं स्थिति पर की कड़ी निगरानी रखने हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाये जाने एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निदेश दिया गया। उक्त त्योहार के अवसर पर संपूर्ण जिला में चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ रूप से बहाल रखने हेतु चिकित्सा पदाधिकारी को जीवन रक्षक दवा, ऐंबुलेंस आदि की व्यवस्था उपलब्ध रखने का निदेश दिया गया।  इस त्योहार के अवसर पर आकस्मिक स्थिति के कारण सभी प्रकार की छुट्टियां(सरकारी पदाधिकारियों/पर्यवेक्षकीय कोटि के लिये) रद्द कर दी गयी है। केवल विशेश परिस्थिति में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुशंसा पर अवकाश की स्वीकृति दी जायेगी। प्रत्येक थाना क्षेत्र में जुलुस का लाईसंेस संबंधित थानाध्यक्ष की अनुशंसा के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समीक्षा करने के पष्चात दिये जाने की बात कही गयी। अनुमंडल पदाधिकारी को थानाध्यक्ष से प्रमाण-पत्र लेकर उल्लेखित मार्गाे का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया, जिससे किश ांति  भंग होने की संभावना नहीं रहे। तथा मार्ग के सत्यापन करने की भी बात कही गयी। दिपावली/काली पूजा एवं छठ त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, दिनांक 19.10.17 के पूर्वाह्न से 20.10.17 के अपराह्न तक के लिए की गयी है।  जिला पदाधिकारी ने कहा कि दिपावली/काली पूजा एवं छठ त्योहार के अवसर पर बड़े-बड़े सभी आतीशबाजी/पटाखे फोड़ते हैं जिससे कभी-कभी आग लगने की घटना घट जाती है, एवं लोग गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं। इस संबंध में जिला स्तर से पटाखा बेचने हेतु कोई अनुज्ञप्ति निर्गत नहीें किया गया है। अतः सभी अनुमंडल पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि  अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले प्रखंडों में ऐसे स्थल का चयल करेंगे जो आवागमन एवं भीड़-भाड़ से अलग हो वहां पटाखा बेचने वाले को स्थल मुहैया कराने की बात कही गयी। सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को इस अवसर पर अपनी सेवा पूरी चुस्ती एवं सावधानी के साथ करने का निदेश दिया गया, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।  इस अवसर पर एएसपी अजय पांडेय,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा, डी0आर0डी0ए0 निदेशक ब्रज विहारी भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार, सिविल सर्जन डाॅ0 अमरनाथ झा, वरीय उपसमाहत्र्ता सत्यप्रकाश, वरीय उपसमाहत्र्ता उपेन्द्र पंडित एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *