Breaking News

बिहार :: बरौनी रिफाईनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 

बेगूसराय, आरिफ हुसैन संवाददाता : केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2017 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय मेरा लक्ष्य भ्रष्टाणचार मुक्त भारत है। इसके तहत आज बरौनी रिफाईनरी ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु कर्मचारियों, आश्रितों, बच्चों, युवाओं, ग्रामीणों और जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण समारोह से सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की। बरौनी रिफाईनरी के प्रशासनिक भवन में आर मानवी, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) ने सभी कर्मचारियों और सीआईएसएफ जवानों के बीच अंग्रेजी में सतर्कता प्रतिज्ञा दिलवाया। एलएन प्रसाद मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ने हिंदी में प्रतिज्ञा दिलवायी। समीरन सरकार मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने इस अवसर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह का संदेश साझा किया। सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण अंकिता श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक (सीसी) ने दिया जिसमें बेगूसराय के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों और युवाओं में जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में पम्पसलेट का वितरण, प्रेरक कार्यशाला, सतर्कता कार्यशाला, फिल्म स्क्रीनिंग, स्थानीय गांवों में जागरूकता शिविर, प्रभातफेरी, कवि सम्मेलन, ग्राहक शिकायत निवारण शिविर और भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधियों पर नुक्कड़ नाटक शामिल हैं। इस अवसर पर टीके सेठ, मुख्य महाप्रबंधक (पीएंडयू, यंत्र प्रयोग) महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू के प्रतिनिधीगण, बसंत कुमार, सचिव-आईओओ, संतोष कुमार, सीईसी-आईओओए, गुरदीप सिंह, सहायक समादेष्टार (केऔसुबल) और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं केऔसुबल के जवान उपस्थित थे। इसके पश्चात युवाओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एसके महिला महाविद्यालय बेगूसराय में निबंध, नारा, चित्रकला एवं वाग्मिता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालाय की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या सपना चौधरी ने बरौनी रिफाईनरी के इस पहल की सराहना की। उक्त जानकारी अंकिता श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक कॉर्पोरेट संचार ने दी।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *