Breaking News

बिहार :: श्रद्धांजलि सभा में याद की गयी सुधा वर्मा

बेगूसराय, आरिफ हुसैन : समाजसेवी सुधा वर्मा की मृत्युज उपरांत मंगलवार को बेगूसराय स्टेशन रोड स्थित राजद के प्रदेश महासचिव महादेव साह के आवासीय परिसर में जदयू नेता घनश्याम महतो की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें राजद एवं जदयू के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी उपस्थित साथियों ने समाजसेवी सुधा वर्मा के तैलचित्र पर पुष्प और माला अर्पित कर उनके किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महादेव साह ने कहा सुधा वर्मा जेपी और कर्पूरी के अनुयायी थी। वे लोक दल से लेकर आज तक समाजवादी बनी रही, जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों उपरांत वर्ष 1985 में लोकदल के टिकट पर बेगूसराय से विधान सभा की चुनाव लड़ी थी। इंदिरा के वजह से बहुत कम मतों से चुनाव हार गयी थी। बेगूसराय ने एक समाजवादी नेत्री को खोया है। मोहित यादव ने कहा लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में नृशंसा राजकीय आतंक और अधिनायकवादी दमन चक्र का अजीम दौर था वह 25 जून 1975 को सारे देश में जेपी आंदोलन को कुचल देने के लिए अचानक आपात काल की घोषणा हुई, सारे समाजवादी खेमा में बेचैनी बढ़ गयी, समाजवादी नेता की गिरफ्तारी के डर से अपना सिर छुपाने का जगह ढूंढ रहे थे। उस समय अपने पति अनिल कुमार वर्मा के सहयोग से समाजसेवी सुधा वर्मा सैकड़ों समाजवादी नेता को रूपया से लेकर भोजन तक का व्यवस्था करती थी, जिसमें रामजीवन सिंह, रामविलास पासवान, कपिलदेव सिंह, अजीत कुमार गुप्ता, डा. तनवीर हसन, श्रीनारायण सरीखे नेताओं की आपात काल के समय में सभी तरह का आंदोलन में सहयोग देने का कार्य किये। मौके पर क्रांति सिंह, अमरनाथ झा, कपिलदेव राय, सारेन्द्र साह, प्रो. आनंद वर्द्धन, विनय गुप्ता, अनुराग सिंह, ललिता ठाकुर, अर्जुन यादव, मदन रजक, बहादुर यादव, कैलाश यादव, अनिल पासवान, सच्चिदानंद ठाकुर, बबलू यादव, सुरेन्द्र यादव, मो. फैजुर रहमान, मो. इकबाल, बबलू यादव, राजेश रात, अरूण सिंह, विकास सिंह, कुमार रूपेश, दिलीप यादव आदि दर्जनों साथी उपस्थित थे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *