Breaking News

बिहार :: संजय सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने एक हाथ में झंडे व दूसरे में हल्दी चावल सुपारी देकर लोगों को दिया निमंत्रण

बेगूसराय  : सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजय सिंह ने शहर के अतिपिछड़े वर्ग के मुहल्ले पटेल चौक से शहर के कई हिस्सों से होते हुए हरहर महादेव चौक तक सड़क के दोनों ओर सभी दुकानदारों को मिथिला की संस्कृति में अरवा चावल हल्दी और सुपारी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मोकामा चलने का निमंत्रण दिया। संजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवा एक हाथ में झंडे और दूसरे हाथ में हल्दी चावल सुपारी देकर लोगों को निमंत्रण दे रहे थे। मौके पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे पूरे शहर में कार्यकर्ता लगा रहे थे। इस अवसर पर आमंत्रण देते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर को 11 बजे दिन में सिमरिया सिक्स लेन पुल का शिलान्यास करने भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोकामा आ रहे हैं। मोदी जी ने बेगूसराय फर्टिलाइजर का पुनर्जन्म, रिफाइनरी का विस्तारीकरण, फोरलेन गढ़हरा, लोको शेड सहित लगभग 60 हजार करोड़ का निवेश बेगूसराय में किया। आप इनके भाषण को सुनने का आमंत्रण स्वीकार करते हैं हर लोग प्रफुल्लित होकर कहते थे आपका आमंत्रण स्वीकार है मैं जरूर मोकामा चलूंगा और साथ में लोगों को भी ले चलेंगे। इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश, निवर्तमान महामंत्री पवन सिंह, सुनील सिंह, फुलेना राय, भाजयुमो के नगर महामंत्री रंधीर गुप्ता, नीरज शंडलिया, राजीव रंजन कुशवाहा, गजेंद्र सिंह, विजय सिंह, मो. एजाज, मो. मन्नू आलम, मो. मुजाहिद, महेश कुमार, अवधेश कुमार, प्रशांत कुमार, नितेश, राहुल, मनीष, सुनील पंडित, विजेंद्र सिंह, छोटू कुमार, अजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में जिले के अनेक युवा का मोटरसाईकिल जत्था भी प्रधान मंत्री के कार्यक्रम स्थल मोकामा जाएगा जिसकी तैयारी संपूर्ण जिले में चल रही है।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *