Breaking News

बिहार :: सड़क दुर्घटना में पति की मौत,पत्नी और बेटी घायल।

गया /डोभी : रविवार को थाना क्षेत्र के करमौनी गांव के समीप एक टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया। इसमें जिले के चंदौती थाना के खरखुरा गांव निवासी विनोद पासवान की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी शीला देवी एवं पुत्री पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है।मिली जानकारी के अनुसार के साथ खरखुरा निवासी विनोद पासवान बाइक पत्नी व बेटी के साथ डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी जा रहे थे। इसी क्रम में गया की ओर से आ रहे टैंकर ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक की पुत्री पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक विनोद पासवान गया एफसीआई में कार्यरत थे। मौके से टैंकर चालक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डोभी-गया सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कुछ ही मिनटों में जाम को हटवा दिया। लेकिन दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर डीएम को बुलाने तथा अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग करते हुए दूसरी बार पुनः जाम लगा दिया। इसके कारण करीब दो घंटे तक डोभी-गया रोड़ पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर पहुंचे शेरघाटी डीएसपी उपेन्द्र प्रसाद, एसडीओ ज्योति कुमार व शेरघाटी पुलिस को जाम हटाने में कड़ी मशक्त करनी पड़ी। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों को काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया तथा आवागमन को चालू करवाया।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *