Breaking News

बिहार :: सड़क ध्वस्त हो जाने के विरोध में ग्रामीणों ने घंटो किया सड़क जाम

U

पंकज झा
मंसूरचक (बेगूसराय)/संवाददाता: प्रखंड क्षेत्र के मंसूरचक पंचायत के वार्ड संख्या तीन के ग्रामीणों ने मंसूरचक-दशरथपुर सतभैया टोला प्राथमिक जाने वाली मुख्य सड़क को ध्वस्त हो जाने व वर्षों से सड़क का जीर्णोद्धार नहीं किए जाने को लेकर उक्त सड़क को घंटों जाम कर विरोध प्रकट किया एवं उग्र ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क का जीर्णोद्धार करना होगा, पदाधिकारीयों की मनमानी नहीं चलेगी का नारा लगा रहे थे। वहीं वार्ड सदस्य किशुनदेव ईश्वर ने बताया कि इस वार्ड के लोगों के साथ पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड, अंचल के पदाधिकारी विकास कार्य या फिर स्वच्छता अभियान मिशन से वंचित रखने का काम किया है। जिसे हमारी जनता कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा भारत स्वच्छता मिशन पखवाड़ा के तहत इस वार्ड में कोई भी कार्यक्रम स्वच्छता से संबंधित नहीं चलाया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सड़क के किनारे कचरा का अंबार लगा हुआ है। पंचायत के प्रतिनिधि रोज व रोज उसे देखते हैं बावजूद उनसे गंदगी का अंबार सफाई करवाना पार नहीं लगता है। महिला प्रेमा देवी, रूबी देवी, सोनिया देवी, रेखा देवी, रेवती देवी, सोनम कपूर सहित अन्य आन्दोलनकारियों ने कहा कि यह वार्ड विकास से कोसो दूर है। जहां अभी भी लोग कुंए का पानी पीने को मजबूर हैं और झोपड़ीनुमा फूस के घर में निवास कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र आने-जाने के लिए मुख्य सड़क थी जो विगत कई वर्षों से पूरी तरह ध्वस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है जिसकी सूचना कई बार प्रशासनिक अधिकारी को दिया जा चुका है। बावजूद समस्या यश की तस बनी रही। सड़क ध्वस्त हो जाने को लेकर घर तक या फिर विद्यालय तक पहुंचने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है ऐसी विषम परिस्थिति को देख सड़क पर उतरना पड़ा है। ग्रामीणों में इतना आक्रोश था जो थमने का नाम नहीं ले रहा था। स्थिति को उग्र बढ़ते देख समाजवादी चिंतक संजय कुमार ईश्वर ने आन्दोलनकारियों को करीब दो घंटे तक समझाने एवं समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारी से वार्ता करने के अश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को हटाते हुए कहा कि 5 नवंबर 17 तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मंसूरचक-दलसिंगसराय मुख्य पथ को अनिश्चितकालीन जाम कर देने की बात कही।

 

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *