Breaking News

मन की बात :: डेरा हिंसा पर बोले पीएम- कानून के तहत दोषियों को मिलेगी सजा

 डेस्क : हरियाणा समेत कुछ राज्यों में हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  कहा कि कानून हाथ में लेने वाले और हिंसा की राह पर चलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून के तहत दोषियों को सजा मिलेगी । आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक तरफ देश उत्सवों में डूबा हुआ है और दूसरी तरफ से हिन्दुस्तान के किसी कोने से जब हिंसा की खबरें आती हैं तो देश को चिंता होना स्वाभाविक है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा देश बुद्ध और गांधी का देश है, देश की एकता के लिए जी-जान लगा देने वाले सरदार पटेल का देश है । सदियों से हमारे पूर्वजों ने सार्वजनिक जीवन-मूल्यों को, अहिंसा को स्वीकार किया हुआ है।’ गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा समेत कुछ राज्यों में डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, कानून हाथ में लेने वाले और हिंसा की राह पर चलने वालों को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी को कानून के सामने झुकना होगा।’ बता दें कि राम रहीम के फैसले बाद हुई हिंला में मरने वालो की संख्या अब 36 तक पहुंच गई है और 250 से ज्यादा लोग घायल हैं

मोदी ने कहा, ‘अहिंसा परमो धर्म: हम बचपन से सुनते आएं हैं। मैंने लाल किले से भी कहा था कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी।’ पीएम ने कहा, ‘आस्था के नाम पर कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने हमें जो संविधान दिया है उसमें हर व्यक्ति को न्याय पाने की हर प्रकार की व्यवस्था है।’

 

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *