Breaking News

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू नेताओं ने किया स्थल का निरीक्षण

छह जनवरी को समीक्षा यात्रा में बरबीघी पहुंचेगे सीएम नीतीश कुमार

बेगूसराय  संवाददाता : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीक्षा यात्रा की तैयारियों को लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी ताकत लगाये हुए हैं वहीं जदयू के नेताओं द्वारा लगातार सभा स्थल बरबीघी का निरीक्षण किया जा रहा है। गुरूवार को जदयू प्रदेश महासचिव व मुंगेर प्रमंडल प्रभारी संजय पासवान, प्रो. आलोक बर्द्धन, अनिल पटेल, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, चंदन कुमार आदि ने बरबीघी गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर चल रहे तैयारियों का जायजा लिया। इस क्रम में जदयू नेता प्रो. आलोक बर्द्धन ने कहा कि आगामी छह जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के दौरान बरबीघी पहुंचेंगे जिसको लेकर जदयू सहित अन्य सहयोगी दलों के साथ-साथ आम लोगों में जबर्दस्त हर्ष व्याप्त है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरूवार को छात्र जदयू की आवश्यक बैठक आयुर्वेदिक कालेज में की गई। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेगूसराय के बलिया प्रखंड में विकास यात्रा को लेकर आगमन सहित कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने किया। वहां मौजूद जिला प्रवक्ता जिला प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की बलिया आगमन के प्रथम में पूव्र से पूरे जिले में हो रही चौमुखी विकास में और तेजी देखने को मिलेगी। संगठन के पांच से अधिक कार्यकर्ता सभा स्थल पर उपस्थित रहंगे। संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल की अपने मांग पत्र में क्षेत्र के विभिन्न समसयाओं को दर्शाते हुए छात्र हित से जुड़े हुए मुद्दे डिग्री कालेज, गणेशदत्त महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने की मांग सहित जिले में बीएड कालेज खोलने सहित अन्य मांगों से अवगत करायेंगे। मूलरूप से यह एक सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद भी संगठन के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की अगुआयी करेंगे। वहां मौजूद जीडी कालेज अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि विगत महीनों से नगर निगम में पदस्थापित महापुरूषों की प्रतिमा को अभी तक संगठन की ओर से लगातार किये जा रहे मांगों के बावजूद निगम प्रशासन की ओर से कोई भी पहल नहीं किये जाने को लेकर उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जायेगा। बैठक में जिला महासचिव मो. जहांगीर आलम, जिला सचिव नीरज कुमार, नीतीश कुमार, मंगल कुमार, विवेक कुमार, विकाश कुमार, मो. राजा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *