Breaking News

राजगीर महोत्सव मे पूरी सजगता के साथ ड्यटी करें अधिकारी: डी०एम०

राजगीर महोत्सव को लेकर की गयी बैठक

बिहारशरीफ। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी राजगीर महोत्सव के सभी कार्यक्रम स्थलों पर पूरी सजगता से तैनात रहेंगे एवं मेला में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग में उक्त निदेश दिए। राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में हुए इस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण इस कार्यक्रम में सबसे प्रमुख विषय होगा, इसलिए सभी पदाधिकारियों को पूरी सजगता से काम करना पड़ेगा। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व उदघाटन आरआईसीसी के बड़े हॉल में होगा। उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा। पहले की तुलना में नए कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के बैठाने की क्षमता कम होने के कारण पांडु पोखर में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा जिससे कि इस महोत्सव में आने वाले दर्शक वहाँ भी इस का आनंद उठा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से कहां की पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग निरंतर जारी रखेंगे तथा इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सहूलियत का ध्यान रखेंगे। गाड़ियों की पार्किंग भी सही तरीके से करवाने को कहा गया। एक पार्किंग स्थल पांडु पोखर के पार्किंग स्थल में होगा। छबिलापुर से आने वाली गाड़ी इंडो होक्के होटल के पास बने पार्किंग स्थल में लगेंगे। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वह ड्यूटी के दौरान अपना परिचय पत्र अपने साथ रखें एवं आज ही अपने-अपने ड्यूटी स्थल का भ्रमण कर लें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त सौरव जोरवाल, प्रोबेशनर आईएएस मुकुल गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति नाथ शाहदेव, एसडीपीओ संजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शैलेंद्र नाथ, रविंद्र राम, प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार सिंह, बृजेश कुमार, रामबाबू, डीआरडीए निदेशक संतोष श्रीवास्तव, डीपीआरओ लालबाबू, सिविल सर्जन सुबोध प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *