(डॉक्टर एस बी एस चौहान)
चकरनगर/इटावा। थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर वरिष्ठ पत्रकार तरूण तिवारी की गाड़ी का भीषण हादसा, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई, प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार तरूण तिवारी परिवार सहित ग्वालियर दवा आदि उपचार के लिये जा रहे थे, नेशनल हाईवे के गोमती पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद सर्विस रोड होकर हाईवे के लिए जाने पर आगे से नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक सवार ने लहराकर मोटर साइकिल से टक्कर मार दी, जिस पर बाइक सवार को बचानेव उधर से गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर पर चढा गयी और बड़ा हादसा होने से टल गया, किसी भी व्यक्ति को कोई भी चोट आदि क्षति नहीं हुई, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गाड़ी को निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही की…
कस्बे के सभ्रांत लोग पूर्व चेयरमैन हमीद पहलवान, अशोक शुक्ला, ऋषि शुक्ला,सुनील चौधरी, राहुल शुक्ला,छोटे त्रिपाठी, रिंकू उपाध्याय, बृजेश शर्मा, कक्का शर्मा, पप्पूऔ यादव, कल्लू खान सहित क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों का हाईवे पर लगा रहा तांता ।