Breaking News

एस.डी.ओ ने किया मब्बी, एकमी, गीदरगंज एवं भीगो बाँध का निरीक्षण

दरभंगा, विजय भारती :- अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता द्वारा आगामी बाढ़ की संभावना को देखते हुए मब्बी, एकमी, गीदरगंज, भीगो बाँध का निरीक्षण किया गया।
        निरीक्षण के क्रम में गीदरगंज स्लुईस गेट के मरम्मति हेतु मेकेनिकल विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
उन्होंने 0 किलोमीटर से 12 किलोमीटर करेह नदी अकराहा बाँध पर अतिक्रमण मुक्त के लिए      
      अंचलाधिकारी, हायाघाट को निदेशित किया। साथ ही बाँध का स्लोपिंग के लिए शीघ्र मिट्टीकरण का निदेश दिया गया। करेह से नौका टोला के बीच टैक्टर कट को बंद करने हेतु निदेशित किया गया।
नौका टोला में अवैध रूप से मिट्टी काट रहे टैक्टर, जे.सी.बी को अशोक पेपर मिल थाना प्रभारी को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। साधोपुर में बिना अनापत्ति के पौधा रोपण मिथिला वन विभाग के द्वारा किया गया जिससे कन्ट्री तरफ से आगे का कार्य करने में कठिनाई बताया गया। इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य को सम्पन्न कराने का निदेश दिया गया।
बरछिया में भी मिथिला वन प्रमण्डल विभाग के द्वारा कन्ट्री एरिया में पौधा लगाने के बाद कार्य में अवरोधक बताया गया।
       कोटरा/रूपौलिया में अतिक्रमणमुक्त हेतु अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया। संवेदक स्वतंत्र सिंह के द्वारा बताया गया कि लंबित कार्य को अतिशीघ्र कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
       खरारी में अत्यधिक रैन कट को देखते हुए संवेदक एवं संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र कार्य पूरा करने का निदेश दिया गया।
        निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी, बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंण्डल, हथौड़ी एवं सभी सहायक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दरभंगा मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …