Breaking News

श्रीलंका में आयोजित जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में युक्ता रानी का चयन

मेयर राहत कोष से 25 हजार का चेक युक्ता रानी को भेंट किया


बीहट (बेगूसराय)/संवाददाता : श्रीलंका में आयोजित जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में जब बीहट निवासी युक्ता रानी का चयन किया गया तो उनके सहयोगी खिलाड़ियों के साथ-साथ संघ और गांव में खुशी का माहौल था। वहीं दूसरी ओर युक्ता रानी को अंतर्राष्ट्रीय खेल में शामिल होने के लिए पैसे की दरकार थी। ऐसी स्थिति में बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सहयोग के लिए अपना हाथ बढ़ाया। उन्होंने मेयर राहत कोष से 25 हजार का चेक युक्ता रानी को भेंट किया। कहा कि बेगूसराय की कोई भी बेटी पैसे के अभाव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने से नहीं चुकेगी। उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी अंतरर्राष्ट्रीय पर बेगूसराय का नाम रोशन करेगी। उसके लिए मेयर राहत कोष से मदद के लिए तैयार हैं। खेल मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने युक्ता रानी को चेक भेंट किया। इस मौके पर खेल महासंघ के महासचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, बॉल बैडमिंटन के जिला सचिव विकास कुमार, खेल शिक्षक रंधीर कुमार, प्रो संजय गौतम सहित अन्य उपस्थित थे। विदित हो कि इसके पूर्व भी मेयर राहत कोष से ताइक्वांडो की खिलाड़ी खुशबू को मदद दी जा चुकी है। विदित हो कि दिल्ली में आयोजित चयन प्रतियोगिता में बीहट इब्राहिमपुर टोला के रामानुज दास और सरिता देवी की पुत्री युक्ता रानी का चयन 15 से 20 जनवरी तक श्रीलंका में आयोजित होने वाले जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में किया गया है। युक्ता रानी ने अपने खेल से लगातार बीहट, बेगूसराय और बिहार को गौरवान्वित करने का काम किया है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा युक्ता रानी को खेल सम्मान पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसके पूर्व जूनियर नेशनल में सिल्वर मेडल और अंडर-17 नेशनल में कांस्य पदक युक्ता को मिल चुका है। युक्ता रानी के चयन पर खिलाड़ियों सहित उसके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

Check Also

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने ताबड़तोड़ गोलीबारी व मर्डर मामले का लिया जायजा

डेस्क। अभी अभी गया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक बुजर्ग …

भरेह थाना में 112 पर तैनात हवलदार वृजेश पाल व सुमित ने रास्ते में मिला पर्स स्वामिनी को किया वापस

चकरनगर/इटावा चकरनगर सर्किल के भरेह थानातंर्गत भारेश्वर महादेव के मंदिर पर दर्शन करने आई महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *