*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
चकरनगर/इटावा, 14 मई। चकरनगर ब्लॉक सभागार में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक सेमिनार/आयोजन संपन्न किया गया जिसमें महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया |
आपको बताते चलें कि विकासखंड मुख्यालय के सभागार में खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण योजना से संबद्ध कार्यक्रम शासन और प्रशासन के निर्देशानुसार किया गया जिसमें महिलाओं की साझेदारी,जिम्मेदारी, भागीदारी और शासन प्रशासन की तरफ से दी जा रही है बड़ी अदाओं की सघनता से चर्चा की गई इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी आलोक चौहान के कुशल निर्देशन/संचालन में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महिला तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत मेगा ईवेंट-प्रधान सम्मेलन के अवसर पर महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया| इस संम्मेलन में सहायक खण्ड विकास अधिकारी अलोक चौहान ने ग्राम प्रधान कुंदौल सुनीता देबी, बिडौरी प्रधान राजकुमारी, कंधेशीघार प्रधान मुन्नी देब, चौरेला प्रधान मीना देबी, गढा कास्दा प्रधान गुडडी देबी, हनुमंतपुरा प्रधान सीमा देबी, विंडवा कला प्रधान अर्चना, मिटाटी प्रधान रूप श्री को भी सम्मानित किया गया|जब हमारे संवाददाता ने सहायक खंड विकास अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की समस्त योजना को धरातल पर लागू करना हमारा मूल कर्तव्य है, महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना भी हमारा मुख्य कर्तव्य है। इस संवाददाता के द्वारा पूछे जाने पर कि पहले के समय में महिला का पति,जेठ,ससुर या पुत्र सारे कार्यों की देखरेख करता था जबकि आज ऐसा दिखाई नहीं दे रहा तो इस पर आपका क्या कहना है? इस प्रश्न के उत्तर में सहायक खंड विकास अधिकारी आलोक चौहान ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया कि हमारी महिलाएं काफी हद तक जागरूक हो गईं हैं, विषम परिस्थिति में ही प्रतिनिधि काम कर रहे हैं,बाकी तो हमारी सचेत महिलाएं स्वता: कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी हिस्सेदारी, समझदारी और भागीदारी का प्रदर्शन करने में नहीं चूकतीं इसके लिए शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अहम भूमिका निभाने में सर्वोत्तम कार्य कर रहे हैं उन्हीं के कुशल निर्देशन में हम सब अधिकारी लगे हुए हैं।इस अवसर पर ग्राम सचिव अमित कुमार, इद्रप्रताप, नितीन त्रिपाठी, नीलेश कुमार, समीउददीन खान, अरबिंद कुमार, तथा पंचायत सहायिकाएं प्रियंका, दिपका,सुगोद कुमारी, निधी, कुसुमलता, एवं रमेश कुमार, भीकमप्रषाद, रंजीत, ओम दास, एवं खंड प्रेरक नारायण सिंह, हिमांशू कुमार, शिवमंगल, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए
चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …
जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र
चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …