Breaking News

तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने चार्ज लेते ही 77 बीघा सरकारी जमीन से हटवाया अवैध कब्जा

(डॉक्टर एस बी एस चौहान इटावा ब्यूरो)
इटावा,१४ मई। जनपद में तेज तर्रार के रूप में अपनी पहिचान बनाए नवागंतुक तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में थाना सैफई में थाना दिवस का आयोजन हुआ। थाना दिवस में कुल 04 शिकायते आयीं जिनमे से 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिली कि ग्राम हैवरा के गाटा संख्या 390 जोकि राजस्व अभिलेखों में बंजर के नाम दर्ज है पर मनोज कुमार ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करने वाली तेजतर्रार के रूप में अपनी पहिचान बनाए नवागंतुक तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम व पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुँच गयीं और लगभग 10 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जेदार से कब्जामुक्त करा दिया तथा ग्राम राघोपुर में 67 बीघा सरकारी जमीन जिस पर ग्राम के ही लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा था जिसको भी तहसीलदार ने कब्जामुक्त करा दिया। तहसीलदार सैफई के चार्ज लेते ही त्वरित कार्यवाही करते देख अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।

     तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने हमारे संवाददाता को बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल वर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम् कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह मेरे द्वारा सरकारी भूमि का स्वयं सत्यापन किया जाएगा और यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।

Check Also

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …

सांसद रामशंकर कठेरिया गौहानी बूथ कार्यक्रम में श्री नरसिंह मंदिर पर पहुंचे

डॉक्टर एस बी एस चौहान :: चकरनगर/इटावा – केंद्रीय प्रधानमंत्री मोदी जी की नीति रीति …

गौहानी डेयरी पर युवक को रंगदारी के साथ दूध और रुपया लेना पड़ा भारी, थाना प्रभारी ने लिया संज्ञान

.गौहानी स्थित नमस्ते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड डेयरी पर की गई गुंडई का थाना प्रभारी चकरनगर …