Breaking News

हवा में राख बन जाएगी दुश्मन की मिसाइल, इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: अब हिंदुस्तान की तरफ बढ़ने वाली मिसाइल को हवा में ही राख बना दिया जाएगा। भारत चौथा ऐसा देश बन गया है जो मिसाइल से मिसाइल को मार गिराने की ताकत रखेगा।
खबरों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों बताया है कि भारत ने ‘स्टारवार्स’ सरीखे उस सिस्टम का सफल परीक्षण कर लिया है।
इसमें ‘दुश्मन की मिसाइल’ को अपनी मिसाइल के ज़रिये ठिकाने पर वार करने से पहले ही तबाह कर दिया गया। ओडिशा के समुद्रतट के निकट स्थित व्हीलर आईलैंड (जिसे अब अब्दुल कलाम आईलैंड कहा जाता है) पर गुरुवार को सुबह 9:45 बजे यह सफल टेस्ट किया गया।
इस परीक्षण से पहले जमीन से जमीन पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल को चांदीपुर के परीक्षण स्थल से सुबह 9:43 बजे बतौर निशाने पर रखा गया (हवा में उड़ाया गया)। इसके बाद समुद्र में 70 किमी। दूर ह्वीलर द्वीप में स्थापित किए गए इण्टर सेप्टर (एएडी) मिसाइल को 9:47 बजे हवा में उड़ाया गया।
कुछ ही पल में रेडार से सिगनल कैच कर समुद्र के ऊपर 120 किमी. की ऊंचाई पर हवा में पृथ्वी मिसाइल को इण्टर सेप्टर मिसाइलन ने इण्टर सेप्ट कर दिया (मार गिराया)। यह मिसाइल 1.2 टन वजन तक विस्फोटक ढोने की ताकत रखती है। बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम का यह नौवां टेस्ट था
इससे पहले इस इण्टरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण 27 नवम्बर 2006, 6 दिसम्बर 2007, 6 मार्च 2009, 6मार्च 2011, 10 फरवरी 2012, 23 वम्बर 2012 को सफलता पूर्वक किया जा चुका है।

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *