Breaking News

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने जन जागरूकता मशाल जुलुश’ निकाला !

indextryt(रांची ब्यूरो) : राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा ‘जन जागरूकता मशाल जुलुश’ का आयोजन किया गया । जो पिस्कामोड़ से किशोरी यादव चौक होते हुए प्यादा टोली तक गया।इस दौरान आम जनों के मध्य पम्प्लेट्स बाँट कर एवं राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव जी के द्वारा मौखिक रूप से लोगो को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने का आह्वाहन किया गया तथा 15 अगस्त को राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा आयोजित ‘ आओ भारत पर्व मनायें’ जिसमें की पंजाबी, नागपुरी ढोल ताशे, छऊ नृत्य, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही 3100 राष्ट्रीय ध्वज के साथ भव्य झाँकी निकाली जायेगी उसमे अधिक संख्या में अपने मित्रों एवं सम्बन्धियों के साथ सामिल होने का आग्रह किया गया। 15 अगस्त के कार्यक्रम के मद्देनज़र प्रचार रथ को भी रवाना किया गया ।

मशाल जुलुश के दौरान उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से अध्यक्ष उत्तम यादव,राकेश कर्ण, सुजीत सिंह,वीरेंद्र गोप, निक्की कुमार,निरंजन मालाकार,अभिषेक यादव,विशु विशाल,रंजय वर्मा,राहुल गुप्ता, प्रवीण, सुमित झा,नितिन घोस,सावन उराव,जय प्रकाश यादव, पिंटू लाल, राजीव कुमार,कृष्णा सिंह,अमित कच्छप,मन्नू चौधरी,कनहैया जी,आशीष गोप,अमन वर्मा,बजरंज गुप्ता,चंदन रजक, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos